उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की पहल पर भू कानून और मूल निवास की मांग को लेकर आयोजित स्वाभिमान रैली में उतरे संगठनों ने किया मार्च – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की पहल पर भू कानून और मूल निवास की मांग को लेकर आयोजित स्वाभिमान रैली में उतरे संगठनों ने किया मार्च

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा प्रातः पर्वतीय गाँधी स्व. इन्द्रमणि बडोनी की जयन्ती पर घंटाघर स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

रविवार को पूर्व घोषणा कें तहत मूल निवास भू कानून स्वाभिमान रेली मेँ प्रतिभाग करने सभी राज्य आंदोलनकारी व सेंकड़ों संस्था व संगठनों परेड ग्राउण्ड पहुंच कर मूल निवास व भू-कानून की स्वाभिमान रैली मेँ प्रतिभाग किया।

जगमोहन नेगी व हर्षपति काला ने सरकार से मांग की है कि अब राज्य आंदोलन की तर्ज पर मूल निवास और भू कानून लागू कराने हेतु अब जन मानस सड़क पर आ चुका है अब सरकार को पुनः इसको 371 कें अंतर्गत हमारे हक हकूक सुरक्षित किये जाएं अन्यथा जन आंदोलन खड़ा होगा।

प्रदीप कुकरेती व डी एस गुसाईं ने कहा कि जिन उद्देश्य को लेकर राज्य की मांग की गई हम उससे छूटते चलें गये हमारे उत्तराखण्ड मेँ बसे नागरिकों कें मूल निवासियों का रोजगार पर दिक्कत , छोटे छोटे ठेकेदार कें हक मारे गये , जमीनी छीन गई , रोजगार एजेंसियां भी बाहरी प्रदेशों से अतिक्रमण हो गया।

अब सरकार को सशक्त भू कानून और मूल निवास पर गंभीरता पूर्वक जल्द विधानसभा मेँ नियम बनाएं। स्वाभिमान रैली मेँ प्रत्येक साथी वोलियन्टर की भूमिका मेँ रहें।

रैली में जगमोहन सिंह नेगी ,ओमी उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , जनकवि डा॰अतुल शर्मा ,पिछड़ा आयोग कें पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , विशम्भर खंकरियाल ,पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत , महेन्द्र रावत , सतेन्द्र भण्डारी , डीएस गुसाईं , विक्रम सिंह भण्डारी , पहाड़ी पार्टी कें मोहन नेगी , युद्धवीर सिंह चौहान , प्रेम सिंह नेगी , विनोद असवाल , मोहन खत्री , जयदीप सकलानी , वेदा कोठारी , बीर सिंह रावत , सुमित थापा , डॉ॰ एस पी सती , सुमन भण्डारी , महेन्द्र बिष्ट , चन्द्र मोहन सिंह नेगी , विरेन्द्र गुसांई , बाल गोविन्द डोभाल , सुरेश नेगी , राजेश पान्थरी , मोहन रावत , सतेन्द्र नौगांई , संतन रावत , सुशील चमोली , सुनील जुयाल , नवीन रमोला , विजय वर्धन डण्डरियाल , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , सत्या पोखरियाल , सुनीता रावत , प्रभात डण्डरियाल , राकेश थपलियाल , बिना बहुगुणा , अंजली पन्त , रामेश्वरी रावत , सरोजनी रावत , सुलोचना गुसांई आदि रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.