25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर देहरादून में ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान,घर से पूर्व परेशानी से बचें प्लान देखकर निकलने में ही भलाई है – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर देहरादून में ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान,घर से पूर्व परेशानी से बचें प्लान देखकर निकलने में ही भलाई है

देहरादून

25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर देहरादून का यातायात प्लान इस प्रकार रहेगा।

1- राजपुर रोड़ जाखन में संचार कट को पूर्णरुप से बन्द किया जायेगा ।

2- जाखन बाजार में यातायात का दबाव होने पर राजपुर,मसूरी की ओर से आने वाले यातायात को कुठाल गेट से डायवर्ट कर काठबंग्ला पुल से आईटी-पार्क,सहस्त्रधारा क्रॉसिंग की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

3- हाथीबड़कला बाजार,न्यू कैन्ट रोड़ पर यातायात का दबाव होने दिलाराम की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा, सर्किट हाउस की ओर से आने वाला यातायात ऐनैक्सी तिराहा से कैण्ट,बिन्दाल की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

दून शहर में

 पैसेफिक मॉल ।

 सैन्ट्रियो मॉल ।

 नैनी बैकरी / एलोरा ।

 सेंट ब्रांचेज चर्च नियर परेड ग्राउण्ड ।

 सेंट मैरी चर्च क्लेमनटाउन ।

 सीएनआई चर्च नियर ग्लोब चौक ।

 चन्द्रमणी स्थित चर्च ।

 मशी मण्डली चर्च किशनपुर ।

 सैन्ट जोन चर्च नियर दून अस्पताल

में क्रिसमस मनाया जाता है।

जहां पर यातायात का दबाव रहेगा…

 राजपुर रोड, पैसेफिक मॉल

 सीजेएम से सर्वे चौक

 ग्लोब चौक / दिलाराम चौक /बहल चौक

स्पेशल यूनिट…

 घुड़सवार पुलिस यूनिट

 स्मार्ट सिटी यूनिट

 ड्रोन यूनिट

 क्रेन यूनिट

 PAS ( Public Announcement System ) यूनिट

 GPS

पार्किंग व्यवस्था…

 रेंजर्स ग्राउण्ड -(पार्किंग क्षमता – 200 )

 परेड ग्राउण्ड- ( पार्किंग क्षमता – 500 )

पवेलियन ग्राउण्ड–(पार्किंग क्षमता –50 )

 GTM पार्किंग निकट द्रोण कट – ( पार्किंग क्षमता – 80 )

क्रिसमस को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु यातायात पुलिस को 5 जोन तथा 17 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.