महाशिवरात्री के अवसर पर टपकेश्वर मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर दून पुलिस ने जारी किया स्पेशल ट्रैफिक प्लान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

महाशिवरात्री के अवसर पर टपकेश्वर मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर दून पुलिस ने जारी किया स्पेशल ट्रैफिक प्लान

देहरादून

DIG/SSP दीलीप कुंवर ने बताया कि 18 फरवरी को महा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर यातायात सम्बन्धी विशेष पार्किग प्लान बनाया गया है जिसके लिए निम्न स्थल चिन्हित किए गए हैं।

यातायात प्लान कुछ इस प्रकार बनाया गया है,प्लान के अनुसार…

👉टपकेश्वर मन्दिर तिराहा से टपकेश्वर मन्दिर तक दिनांक 18 फरवरी की रात्रि 12 बजे से जीरो जोन रहेगा।

👉कौलागढ़ चौक से गढ़ी कैन्ट चौक तक वन वे व्यवस्था दिनांक 18 फरवरी को समय प्रातः 6 बजे से प्रारम्भ की जायेगी जिसमे कोलागढ़ चौक से गढ़ी कैंट की ओर कोई वाहन नही भेजा जाएगा ।

👉प्रेमनगर ,आईएसबीटी से बल्लूपुर, गढ़ी कैंट की ओर जाने वाले वाहन बल्लूपुर/ कोलागढ़ से किशननगर , बिंदाल चौकी तिराहा , पोस्ट ऑफिस तिराहा से गढ़ी कैंट चौक की ओर डायवर्ट रहेंगे ।

👉गढ़ी कैंट चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक वन वे रहेगा , कोई भी वाहन गढ़ी कैंट से पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर नहीं जाएगा । गढ़ी कैंट चॉक से वाहोनो को कोलागढ चौक/ बल्लूपुर की ओर डाइवर्ट किया जाएगा ।

टपकेश्वर मन्दिर जाने वाले वाहनो हेतु पार्किग स्थल यहां पर बनाए गए हैं

1. डाकरा ग्राउण्ड– कार,ऑटो

2. आई.एच.एम. – कार,ऑटो

3.गढ़ी कैन्ट थाने के सामने उपलब्ध खाली स्थान पर दुपहिया वाहन

4.नींबू वाला रोड़ पर सड़क किनारे सामान्तर – दुपहिया

1- कोई भी वाहन चालक सड़क मार्ग पर वाहन पार्क नही करेगे, निर्धारित पार्किंग में ही वाहन पार्क किये जायेगे, यदि कोई वाहन सड़क मार्ग पर पाया जाता है तो वाहन को क्रेन द्वारा टो कर थाना कैन्ट में दाखिल किया जायेगा।

2- अति आवश्यक सेवा वाले वाहनो को जाने दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.