देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में प्रतिदिन एक हजार से ज़्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है।
वीरवार को 1015 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए । जबकि 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की बात भी सामने आई है।राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 28226 हो गई है।
दूसरी ओर आज 521 कोरोना मरीज इलाज के बाद अपने घर चले गए। इन सबको मिला कर अब तक 18783 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के आंकड़ो में आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 275 कोरोना मरीज मिले ,वही अगर जिलावार बात किं जाये तो ऊधमसिंह नगर में 248, हरिद्वार में 157, पौड़ी में 58, पिथौरागढ़ में 41, रुद्रप्रयाग में 30, अल्मोड़ा में 24, चमोली में 24, टिहरी में 21, बागेश्वर में 18, उत्तरकाशी में एक संक्रमित की रिपोर्ट मिली है।
हालांकि प्रदेश में आज पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री के ओएसडी ऊर्वादत्त भट्ट की पत्नी वर्षा गोनियाल की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।इन्हें मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या 377 पहुंची।