देहरादून/ऋषिकेश
ऋषिकेश के आई डीपीएल के बीटर से एक महिला और दो बच्चों सहित चार लोगों पर गुलदार के हमला किये जाने की बात सामने आयी है। वन विभाग की टीम के काफी मशक्कत के बाद गुलदार को आई डी पी एल के लवली स्टोर के पीछे सीआई एस एफ कॉलोनी से रेस्क्यू कर पकड़ने में कामयाब रही। वन विभाग की विभागीय टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाईज़ करने में सफल होंने के बाद ही उसको रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया गया।