उत्तराखण्ड में मंगलवार को कोरोना के 4785 नए मामले मिले, 79 मौतों के मामले आए सामने वही आज 7019 मरीज ठीक भी हुए

देहरादून

पर्वतोय प्रदेश उत्तराखंड में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना के आंकड़ो में 4785 नए संक्रमण के मामले आएये।मौतों के मामले में थोड़ी राहत मिली केवल 79 मौतों के मामले आए सामने जो कि सीधे लगभग 100 कम हो गए वही आज 7019 मरीज हुए ठीक।

सूबे में अब तक का कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 295790,

वहीं प्रदेश मे अब तक 209196 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये

अभी भी उत्तराखंड में अब तक 76232 केस एक्टिव हैं।

वही अगर बात की जाए जिलों में मिले नए कोरोना पेशेंट्स की तो जिलावार मंगलवार को इस प्रकार रहे…

देहरादून में 1226, हरिद्वार में 555, नैनीताल में 442, पौड़ी गढ़वाल में 509, पिथौरागढ़ में 118, रुद्रप्रयाग में 241, टिहरी गढ़वाल में 348, उधम सिंह नगर में 372, उत्तरकाशी में 174, चंपावत में 124, चमोली में 195,बागेश्वर में 161 और अल्मोड़ा में 320 नए मामले मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.