Breaking..उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ 451 मामले सामने आए,राज्य में संक्रमितों की संख्या 5300 पहुंची

देहरादून
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्डतोड़ 451 मामले सामने आए । राज्य में कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या 5300 पहुंच चुकी है।कोरोना संक्रमितों को लेकर उत्तराखण्ड के 4 जिलों की लिस्ट में सबसे आगे हरिद्वार लगातार बढ़त बनाये हुए हे। तीर्थनगरी हरिद्वार में 204,उधम।सिं upह नगर में 98,नैनीताल में 73 ओर देहरादुन में 43 पॉजिटव मरीजो के मामले सामने आए हैं।

हरिद्वार में लगातार बढ़ते मरीजो मामले से सरकार की चिंता बढ़नि लाजमी ही है।यहाँ पर बस राहत वाली खबर यही है कि अब तक 3349 संक्रमितों ने कोरोना से जंग भी जीती है। इसको लेकर गम्भीरता से उच्च स्तर पर मंथन शुरू हो रहा है।राज्य में पुछले हफ्तेसे लगातार बढ़ते पोजोतिव केस चिता तो बढा ही रहे है ।
चिंता हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर ज़िले को लेकर भी है। इन जिलों में कुछ माह नियंत्रण के बाद अचानक संक्रमित की संख्या में इजाफा हो गया है। देहरादून में भी संख्या बढ़ती ही जा रही है।स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में साफ किया गया है कि उत्तराखंड राज्य में बुधवार को 451 कोरोना संक्रमित मिले है।ओर अब कोरोना संक्रमित संख्या 5300 हो चुकी है।
जहाँ 52 मरीज ठीक होकर घरो को भी गए हैं। तब भी 1856 एक्टिव केस विभिन्न अस्पतालो में एडमिट ही हैं। बड़ी बात ये है कि अब तक 57 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। बात करें रिकवरी रेट की तो राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.17 फीसदी है और डबलिंग रेट 18.53 दिन है।
जनपदवार बुधवार को आये कुल संक्रमित मरीज इसप्रकार हैं
अल्मोड़ा 04
देहरादून 43
हरिद्वार 204
नैनीताल 73
पौड़ी गढ़वाल 04
पिथौरागढ़ 05
टिहरी गढ़वाल 11
उधमसिंह नगर 98
उत्तरकाशी 09

Leave a Reply

Your email address will not be published.