देहरादून/ऋषिकेश
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के अभियान में पुलिस कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है।
जिसमें नशा तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान को गठित टीम से कल शाम चैकिंग के दौरान रेलवे ब्रिज देहरादून रोड ऋषिकेश के पास एक टाटा इंडिका कार नंबर UK07-DD-3067 को रोककर चेक किया तो उसके अंदर अवैध 13 पेटी (624 पव्वे) अंग्रेजी शराब मारका 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की बरामद हुई।
अभियुक्त आशीष गुप्ता पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी किराएदार प्रदीप वालिया (37) 24 ईसी रोड, डालनवाला, देहरादून का निवासी है।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को मोटर अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।