
देहरादून
किरायेदारों के सत्यापन को लेकर चलाया गया अभियान, 22 मकान मालिको पर लगाया गया दो लाख,बीस हजार रुपये जुर्माना अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने के आदेश के क्रम में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
अभियान के दौरान तीन पुलिस टीम बनी।जिसमें उपनिरीक्षक,कांस्टेबल,महिला कॉन्स्टेबल,व चीता मोबाइल पुरुष एवं महिला नियुक्त कर अभियान से पूर्व समस्त टीमों को ब्रीफ कर सत्यापन की कार्यवाही की गई।
जिसमे अकेले बसन्त विहार थाने में कुल किए गए सत्यापन- 110 (एक सौ दस), जबकि सत्यापन ना कराने पर कुल 22 चालान किये गए जिसमे (दो लाख, बीस हजार रुपये की वसूली की गई।