देहरादून
विधि विवाधित किशोर (नाबालिग) से चोरी की 2 बाइक व 1 एक्टिवा बरामद
थाना पटेलनगर पर शहजाद अली पुत्र जूरूद्दीन निवासी प्रधान वाली गली माजरा थाना देहरादून ने थाने पर आकर वाहन संख्या UK07B -7984 मो0सा0 स्पलेण्डर को ISBT टैक्सी स्टैण् पास से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दाखिल की।
घटना के अनावरण हेतु डाँ योगेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार को निर्देश जारी किये गये, दोनों अधिलारिओं ने व0उ0निरी0 पटेलनगर भुवन चन्द पुजारी के नेतृत्व में वाहन की बरामदगी / आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दो टीम गठित करवाई/ पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये पाया कि अज्ञात चोर दुपहिया चोरी कर आशारोडी की तरफ लेकर गये है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अलग अलग जगाहो पर वाहनो की चैकिंग सघनता से की गयी जिस पर पुलिस टीम द्वारा चन्द्रमणी चौक से चोईला की तरफ 200 मी0 आगे वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07B -7984 मो0सा0 स्पलेण्डर जिस पर एक युवक सवार था , रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक बाइक को वापस मुडकर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा वाहन को घेर के पकड लिया जो देखने पर प्रथमदृष्टया नाबालिक प्रतीत हो रहा था पूछताछ करने पर अपनी उम्र 16 वर्ष वतायी। जिस पर सादे वस्त्रो मे थाने पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी म0उ0निरी0 विनियता चौहान को बुलाया गया व नावलिक को पुलिस संरक्षण मे लिया गया मौके पर नाबालिक के परिजनो को बुलाया गया।
वाहन के समबन्ध मे पूछताछ की गयी तो बताया कि यह गाडी मैने ISBT पार्किग से चोरी की है बाल कल्याण अधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर विधि विवाधित किशोर द्वारा इसके अतिरिक्त 2 अन्य वाहन एक्टिवा को बाईपास से व मोटर साईकिल को लालपुल से चोरी कर नामदेव कलोनी के पास खाली प्लाट मे छुपाना बताया गया। जिस पर विधि विवाधित किशोर की निशान देही पर दुपहिया बरामद किए गए। पुलिस सम्भावनाओं परऔर अधिक तहकीकात कर रही ।
बरामद दुपहिया वाहनों का विवरण इस प्रकार है…वाहन संख्या UK07B -7984 मो0सा0 स्पलेण्डर, वाहन संख्या साईकिल स्पलेण्डर UP11X-0153,वाहन संख्या एक्टिवा UK07DG-7469
पुलिस टीम में सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून और अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून के साथ उ0नि0 राजेन्द्र पुजारा चौकी प्रभारी ISBT,उ0नि0 कुन्दन राम ,उ0निरी0 देवेन्द्र गुप्ता, कानि0 370 श्रीकान्त ध्यानी,कानि0 565 राजीव कुमार ,कानि0 विनोद बचकोटी,कानि0 रवि शंकर झा थाना पटेलनगर देहरादून ने अपनी मुस्तेदी दिखाई।