देहरादून
रक्षा क्षेत्र की मान्यता प्राप्त फेडरेशनों ने आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के विरोध में देशभर की 41 ऑर्डनेन्स फैक्ट्रियो के 82000 कर्मचारी निगमीकरण किये जाने के विरोध में 99% मतों से 12 अक्टूबर 2020 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया।
जिसके लिए लगातार कार्यक्रम किये जायेंगे।
जिसमे 4 अगस्त मंगलवार को
स्ट्राईक नोटिस की प्रति
महाप्रबंधक ओ.एल.एफ.,रक्षा सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार साउथ ब्लॉक नई दिल्ली, रक्षा सचिव (उत्पादन) रक्षा उत्पादन साउथ ब्लॉक नई दिल्ली, महानिदेशक आयुध निर्माणी बोर्ड कोलकाता,चीफ लेबर कमिश्नर श्रम मंत्रालय श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली,रीजनल लेबर कमिश्नर (कें) कौलागढ़ रोड देहरादून,महामंत्री फेडरेशन
को भेजी गयी।
जबकि अन्य दिनों में क्रमशः इस प्रकार अंडों चलेगा जिसमे
6 अगस्त 2020-भोजनावकाश बहिष्कार
8 अगस्त 2020-भारत बचाओ दिवस
ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री संयुक्त संघर्ष समिति ने महाप्रबंधक को स्ट्राइक नोटिस दिया। इस मोके पर कर्मचारी यूनियन इंटक के महामंत्री नीरज कान्त त्यागी,एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री उमा शंकर शर्मा, बी एम एस के नरेश तोमर ,बी. के. एस. के सुरेश बालियान ओ.एल.एफ.कार्यसमिति उपाध्यक्ष मनोज पुण्डीर , जेसीएम चतुर्थ सदस्य आरडी शर्मा उप प्रधान इंटक यूनियन सौरभ सोनी, संयुक्त मोर्चे के संयोजक प्रदीप कुमार जेसीएम द्वितीय के सदस्य विनय मित्तल,सुनील कुमार ,राजेश नेगी , मनोज कार्की रविंद्र कुमार विनोद बर्थवाल आदि उपस्थित थे।