चमोली जिले की आपदा में लापता कुल 204 लोगों में से 50 लोगो के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं,जो कि देश के अलग अलग स्थानों के हैं उनकी लिस्ट उपलब्ध है – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

चमोली जिले की आपदा में लापता कुल 204 लोगों में से 50 लोगो के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं,जो कि देश के अलग अलग स्थानों के हैं उनकी लिस्ट उपलब्ध है

देहरादून

उत्तराखण्ड पुलिस चमोली जिले में आई।प्राकृतिक आपदा से निपटने को युद्ध स्तर पर जुटी दिख रही है।
नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस ने बताया कि चमोली में आयी प्राकृतिक आपदा में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, एफएसएल रेस्क्यू, खोज, बचाव राहत एवं डीएनए सैम्पलिंग के कार्यों में लगी हुई है।

प्राकृतिक आपदा में लापता कुल 204 लोगों में से 50 (चमोली- 41, रूद्रप्रयाग- 07, पौड़ी गढ़वाल- 01, टिहरी गढ़वाल- 01) के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है और 25 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। आज तपोवन टनल से 05, रैंणी गांव से 06, रूद्रप्रयाग से 01 कुल 12 शव बरामद किये गये हैं। लापता समस्त लोगों के सम्बन्ध में अब तक कोतवाली जोशीमठ में 32 एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है। इसके साथ ही जनपद चमोली के विभिन्न स्थानों से ही 23 मानव अंग भी बरामद किये गये हैं। बरामद सभी शवों एवं मानव अंगों का डीएनए सैम्पलिंग और संरक्षण के सभी मानदंडों का पालन कर सीएचसी जोशीमठ, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर एवं सीएचसी कर्णप्रयाग में शिनाख्त हेतु रखा गया था। शवों को नियमानुसार डिस्पोजल हेतु गठित कमेटी द्वारा अभी तक 32 शवों एवं 11 मानव अंगों का पूरे धार्मिक रीति रिवाजों एवं सम्मान के साथ दाह संस्कार करा दिया गया।

नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस की देखरेख में उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0135-2712685 एवं मोबाइल नम्बर 9411112985 है। आपदा में लापता हुए लोगों की सूची एवं बरामद हुए शवों की पहचान हेतु अन्य राज्यों की पुलिस से भी लगातार पत्राचार किया गया है। शवों से मिले आभूषण, टैटू एवं अन्य पहचान चिन्हों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर उन्हें सुरक्षित रखा जा रहा है। जनपद चमोली में स्थापित कन्ट्रोल रूम का नम्बर 01372-251487 एवं मोबाइल नम्बर 9084127503 है।

बरामद 50 शव, 22 अंगों में से 24 शवों तथा 01 अंग की शिनाख्त की जा चुकी है जिनका विवरण इस प्रकार है…

1. नरेन्द्र लाल खनेड़ा पुत्र ऐतवारी लाल खनेड़ा, निवासी तपोवन, जोशीमठ उम्र 48 वर्ष
2. जितेन्द्र थापा पुत्र खेम बहादुर निवासी लच्छीवाली, डोईवाला देहरादून, उम्र 31 वर्ष
3. अवधेश पुत्र श्री ललता प्रसाद नि. इच्छानगर माँझा थाना सिंघाई जिला लखीमपुरखीरी उ0प्र0,उम्र 21 वर्ष
4. दीपक कुमार टम्टा पुत्र श्री रमेश राम निवासी ग्राम भतीडा जिला बागेश्वर उम्र 28 वर्ष,
5. का0 18 स0पु0 बलवीर गडिया पुत्र श्री हैयात सिंह नि0 ग्राम गाडी प0वृ0 गौंणा तह0 व जिला चमोली हाल- रैंणी पुलिस गार्द,
6. हे0का0प्रो0 मनोज चैधरी पुत्र स्व0 जसवंत सिंह चैधरी निवासी बैनोली प0वृ0 बैनोली तहसील कर्णप्रयाग उम्र 41 वर्ष, हाल- रैंणी पुलिस गार्द,
7. राहुल कुमार पुत्र भगवती प्रसाद,निवासी ग्राम रावली महदूत, थाना सिडकुल, हरिद्वार, उम्र 26 वर्ष
8. अजय शर्मा पुत्र श्री बाबू लाल निवासी ग्राम गणेशपुर थाना पिशावा, तह0 खैर, जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश, उम्र 32 वर्ष
9. रविन्द्र सिंह पुत्र श्री नैन सिंह नि. ग्राम कालिका, थाना धारचुला उत्तरकाशी उम्र 35 वर्ष हाल-एन.टी.पी.सी. तपोवन
10. सूरज कुमार पुत्र स्व. बेचूलाल नि. ग्राम बाबूपुर, पो. बेलराया, कोतवाली तिकुनिया, जिला लखीमपुर खीर, उ0प्र0
11. बिमलेश पुत्र बन्दाप्रसाद निवासी बाबूपुरवा, बिलेरिया, जनपद खीरी (उ0प्र0) उम्र लगभग 35 वर्ष
12. विशारद पुत्र अली मौहम्मद निवासी श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, उम्र 50 वर्ष,
13. बिक्की कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर, पो0 तलहेड़ी, देवबन्द, उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
14. आलम सिंह पुत्र सुन्दर सिंह नि. लोयल डोगी पो. गुलर, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल, 45 वर्ष
15. अनिल पुत्र भगतू नि. ददोली समाल्टा तह.ध्थाना कालसी देहरादून, उम्र 30 वर्ष
16. जितेन्द्र कुमार पुत्र देवराज नि. भारा सेरी, जनपद डोडा, जम्मू-कश्मीर, उम्र 38 वर्ष
17. शेषनाथ पुत्र जयराम निवासी एफ-51 नीलम बाटा रोड़ कालीमाता मन्दिर फरीदाबाद, हरियाणा 50 वर्ष
18. जितेन्द्र धनाई पुत्र मातवर सिंह नि. रोलाकोट थाना लम्बगाँव, प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल, उम्र 29 वर्ष
19. सूरज ठाकुर पुत्र श्रीनिवास नि. तीनपरसा रामपुर कुशीनगर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
20. जुगल किशोर पुत्र रामकुमार नि. मेहलवा, सुखशान्त थाना नाँगल, पंजाब उम्र 36 वर्ष
21. राकेश कुमार पुत्र रोहनराम नि. बोहल, थाना पालमपुर हिमांचल प्रदेश उम्र 32 वर्ष
22. हरपाल सिंह पुत्र बलवन्त नि. ग्राम रतनी, पो. भगवती, थराली चमोली उम्र 32 वर्ष
23. वेदप्रकाश पुत्र राजेन्द्र सिंह, नि.गोराखास,पो.जगतकेला, थाना, चिरवालाताल, गोरखपुर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष
24. धनुर्धारी पुत्र स्व. रामललित सिंह नि. गोराखास, पो.जगतकेला, थाना, चिरवालाताल, गोरखपुर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष
25. स्वतंत्र प्रिय पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ला नि. 537घध्313 श्रीनगर कॉलोनी, मडियाऊँ, लखनऊ उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published.