उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोना योद्धा अवार्ड से किया सम्मानित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोना योद्धा अवार्ड से किया सम्मानित

देहरादून

उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से रविवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं समेत अन्य पदाधिकारियों ने बुके, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और स्मारिका देकर कॉलेज प्रबंधन को सम्मानित किया। सम्मान हासिल करने वालों में प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, डिप्टी एमएस एवं कोरोना के स्टेट कॉर्डिनेटर डा. एनएस खत्री, डिप्टी एमएस डा. जेवी गोगोई, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी, पीआरओ संदीप राणा, पीआरओ गौरव चौहान शामिल रहे। इस दौरान प्राचार्य डा. सयाना, डिप्टी एमएस डा. खत्री एवं डा. गोगोई ने कोरोनाकाल में उनके सामने आई चुनौतियों, उनसे निपटने के लिए बनाई रणनीतियों को विस्तार से साझा किया। वहीं अपने डाक्टरों, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ, पर्यावरण मित्र, पीआरओ कार्यालय के स्टॉफ के जज्बे की सराहना की। कहा कि सामूहिक रूप से इस जंग से लड़ा जा सका। तीनों अफसरों ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के कोरोनाकाल में सहयोग को अमूल्य बताया। कहा कि मीडिया भी कोरोना योद्धा बनकर सामने आया और जो मेडिकल स्टाफ कोरोना में डटे थे, उनका मनोबल बढ़ाने में अहम योगदान दिया। उसी की बदौलत यह जंग करीब करीब हम जीत चुके हैं। प्रेस क्लब के योगदान की उन्होंने काफी सराहना की। क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा ने कोरोना योद्धाओं को खूब सराहा और आम जनता के अलावा पत्रकारों के इलाज में किये गये सहयोग के लिए आभार जताया। कहा कि जब हर कोई घरों में कैद हो गया था, तब इन कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों की सेवा की।

वहीं कोरोना से मौत पर जब कोई शव के पास आने को तैयार नहीं था, तब अंतिम संस्कार एवं सुपुर्द ए खाक की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। क्लब के महामंत्री गिरिधर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं, संयुक्त मंत्री राजू पुशोला, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र अंथवाल, स्वास्थ्य समिति संयोजक चांद मोहम्मद ने अपने कोरोनाकाल के अनुभवों को साझा किया। कहा कि कोरोना काल में जहां समाज के अंदर डर की भावना थी, वहीं कोरोना योद्धा मेडिकल स्टाफ ने उस जोखिम के बीच कार्य कर मरीजों को ठीक कर घर भेजा। जहां एक ओर समाज की कई मामलों में असंवेदनशीलता दिखी, वहीं मानवता के उदाहरण भी सामने आए। कोरोनाकाल ने कई सबक समाज को दिये। प्रेस क्लब एवं दून अस्पताल की ओर से समाज एवं पत्रकारों की मदद के लिए स्वास्थ्य बीट देखने वाले पत्रकार साथियों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, संचालन महामंत्री गिरिधर शर्मा, समिति संयोजक चांद मोहम्मद ने किया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, वरिष्ठ पत्रकार गौरव मिश्रा, शैलेंद्र सेमवाल, स्वास्थ्य समिति के वरिष्ठ सदस्य सुकांत ममगाईं और मनीष भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार तिलकराज, राहुल शेखावत, विनोद पोखरियाल, राजेश बड्थवाल, केएस बिष्ट, संजय नेगी, किशोर रावत, मनवर रावत, संदीप रावत आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।
दून अस्पताल में मदद को बस फोन घुमाएं
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर से प्रेस क्लब को एक मेडिकल किट भी प्रदान की गई। जिसका लाभ प्रेस क्लब सदस्यों को मिल सकेगा। प्रेस क्लब सदस्य जरूरत पड़ने पर जरूरी दवाई प्रेस क्लब कार्यालय से ले सकेंगे। वहीं नेबुलाइज, बीपी, ग्लूकोज और ऑक्सीजन लेवल मापने की सुविधा भी मिल सकेगी। वहीं आपात स्थिति में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। वहीं प्राचार्य एवं डिप्टी एमएस ने दून मेडिकल कॉलेज के सीपीआरओ एवं दोनों पीआरओ के मोबाइल नंबर भी क्लब सदस्यों के बीच साझा करने के लिए कहा।

ताकि दून अस्पताल में आने पर उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। वहीं किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए कहा कि हम हरसंभव सहायता को हमेशा की तरह तैयार रहेंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के आने पर संपर्क भी किया जा सकता है।
सीपीआरओ महेंद्र भंडारी 70173 83897
पीआरओ संदीप राणा 94567 41757
पीआरओ गौरव चौहान 98377 02410

Leave a Reply

Your email address will not be published.