देहरादून
थाना डालनवाला पर एक लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी नाबालिग पुत्री जो कि 16 वर्ष की है के साथ ग्रह संग्रह डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक अजय गांधी द्वारा छेड़छाड़ व गंदी हरकत की गई है, विरोध करने पर उसके द्वारा मेरी पुत्री को डराया धमकाया गया। तहरीर के आधार पर चौकी आराघर पर मुकदमा पोक्सो अधिनियम बनाम अजय गांधी पंजीकृत किया गया। इस गम्भीर घटना के संबंध में थाना डालनवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अजय गांधी पुत्र विजय कुमार गांधी ( 47) को उसके आवास 13 तेग बहादुर रोड, निकट फव्वारा चौक, लेन नंबर-4 थाना डालनवाला, देहरादून की गिरफ्तारी की गई तथा घटनास्थल ग्रह संग्रह डिपार्टमेंटल स्टोर के निकट लगे सीसीटीवी की डीवीआर बॉक्स को बतौर साक्ष्य पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है।