देहरादून
इस वर्ष का प्रसिद्ध डाडी काठी सम्मान जनकवि व लेखक डा अतुल शर्मा को प्रदान किया गया।
सोमवार देर शाम रायपुर के लाडपुर मैदान मे उन्हे यह महत्वपूर्ण सम्मान जागर के सुपरिचित गायक पद्मश्री प्रीतम भरत्वाण ने प्रदान किया । डाडी काठी महोत्सव मे यह सम्मान प्रदान करते हुए प्रीतम भरत्वाण ने कहा कि आपको यह सम्मान प्रदान करते हुए वास्तव में मैं ही सम्मानित हुआ हूं । संगठन के अध्यक्ष विनय उनियाल ने कहा कि डा अतुल देश मे हिन्दी साहित्य धारा के कवि व लेखक है । वे ऐसे जनकवि हैं जिनकी पैतीस से अधिक पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है ।उत्तराखंड आंदोलन और पहाडो़ के प्रति उनका प्रतिबद्ध साहित्य एक धरोहर है । उनके जनगीत जन जन ने गाये है ।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया ।
देर रात तक चली गढवाली गीत संध्या मे भी बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे। जहां प्रीतम भरत्वाण ने जागर प्रस्तुत किये वहीं गायिगा रेशमा शाह ने समां बांधा ।अन्य अनेक गायको ने प्रस्तुति दी । इस आवसर पर स्मारिका भी प्रकाशित की गयी ।