देहरादून
राहत भरी खबर…देहरादून एवं हरिद्वार में विगत दिनों विदेश यात्रा से लौटे चार ओमिक्रोन पॉजिटिव व्यक्ति पाये गये थे, इन सभी की पुनः जांच के उपरान्त आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है और चारों लोग पूर्णतः स्वस्थ हैं।
ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डे ने बताया कि गत 12 दिसम्बर को स्कॉटलैन्ड से आयी 23 वर्षीय युवती की कोविड रिपोर्ट ओमिक्रोन वैरियन्ट के लिए पॉजिटिव पायी गयी थी जिसके उपरान्त युवती को 14 दिनों के लिए आईसोलेट किया गया था। युवती के स्वस्थ होने पर पुनः आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है और युवती अपने माता पिता के साथ पूर्णतः स्वस्थ् हो चुकी है।
वही मंगलवार को पर्वतीय प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 44 नए केस सामने आए हैं।
कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होने के कारण उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। वहीं सरकार ने अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।
आइए देखते है उत्तराखण्ड का कोरोना हेल्थ बुलेटिन…