देहरादून
निर्माण कार्यों के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोर्ट रोड़ देहरादून की पार्किंग आमजन के लिए की गई बंद, द्रोण होटल गांधी रोड़ स्थित परिवहन निगम की खाली भूमि में वाहनों की होगी पार्किंग।
प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के अनुसार वर्तमान समय में कचहरी रोड़ स्थित पुलिस रेंज कार्यालय व एस0डी0आर0एफ0 भवन को ध्वस्त कर बहुउदेश्य भवन निर्माण प्रोजेक्ट कार्यों के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय परिसर में उपलब्ध पार्किंग स्थल पर निर्माण सामाग्री व खुदान से उत्पन्न मिट्टी को एकत्रित किये जाने के दृष्टिगत गांधी रोड़ स्थित परिवहन निगम, की खाली भूमि पर वैकल्पिक पार्किंग हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा महाप्रबन्धक उत्तराखण्ड, परिवहन निगम देहरादून से पत्राचार के उपरान्त उक्त सम्बन्ध में दिनांक 22/12/20 को महाप्रबन्धक परिवहन निगम, निगम मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा द्रोण होटल के निकट परिवहन निगम की खाली भूमि पर यातायात पुलिस को पार्किंग स्थल उपलब्ध कराये जाने की सहमति प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा इस सन्दर्भ में पार्किंग स्थल को वाहनों के लिए सुलभ करवाया गया है व संपूर्ण कचहरी परिसर दून चौक, तहसील चौक, प्रिन्स चौक की परिधि में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में निरीक्षक यातायात एवं प्रभारी निरीक्षक सीपीयू को निर्देशित किया गया है। अतः कचहरी परिसर (जिलाधिकारी कार्यालय /कोर्ट परिसर/एसएसपी कार्यालय/पुलिस अधीक्षक नगर /देहात/यातायात कार्यालय/सिटी मजिस्ट्रेट/रजिस्ट्रार कार्यालय आदि) में आने-जाने वाले *वाहन चालकों से अपेक्षा की जाती है कि अपने वाहनों को गांधी रोड़ स्थित परिवहन निगम की खाली भूमि पर ही पार्क करें व यातायात व्यवस्था बनाएं रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें। अन्यथा सड़क पर किसी प्रकार से वाहनों के खड़े होने की स्थिति में टोईंग/चालानी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।