देहरादून,
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में वीरवार को 436 नए मामले सामने आये है।
साथ ही उत्तराखंड में कोरोना मरीजो का टोटल आंकड़ा 88376 पहुंच गया है
कोरोना से आज राज्य में 11 लोगो की मौत हुई
उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1458 पहुंचा
वहीं सूबे में 80467 लोग स्वस्थ एवम डिस्चार्ज होकर घर गये
आज उत्तराखंड में 436 नए मामले सामने आये
अब भी उत्तराखंड में 5331 केस एक्टिव है
जबकि 14675 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।
अगर जिलावार चिन्हित हुए नए मरोजो की बात करें तो संख्या इस प्रकार रही..
देहरादून में 143, अल्मोड़ा में 30, चमोली में 2 चम्पावत में 12, हरिद्वार में 61, नैनीताल में 103, पौड़ी गढ़वाल में 17, पिथौरागढ़ में 31, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 7, ऊधमसिंहनगर 12 और उत्तरकाशी में 8 नए मरीज चिन्हित हुए हैं हालांकि बागेश्वर जिले में कोई भी नया मरीज नही मिला।