उत्तराखंड में पटवारी/लेखपाल की भर्ती परीक्षा भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक 498 परीक्षा केंद्रों में 103730 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड में पटवारी/लेखपाल की भर्ती परीक्षा भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक 498 परीक्षा केंद्रों में 103730 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

देहरादून

रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेशभर में आयोजित राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की परीक्षा भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के 13 जनपदों में बनाये गए 498 परीक्षा केन्द्रों में 1582210 अभ्यर्थियों में से 103730 अभ्यर्थियों ने आज पटवारी भर्ती परीक्षा दी। जबकि, 54480 अनुपस्थित रहे।

प्रशासन द्वारा परीक्षा को प्रदेशभर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी।

रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम 2107 अभ्यर्थी व देहरादून जिले में सबसे अधिक 28584 ने परीक्षा दी। अकेले देहरादून जिले में सबसे अधिक 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जबकि सबसे कम बागेश्वर जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

बेरोजगार संघ द्वारा आंदोलन में गिरफ्तार 6 युवाओं ने जमानत होने के बावजूद भी परीक्षा नहीं दी। उन्होंने शनिवार को बेल बांड भरने से भी मना कर दिया था, जिसके चलते उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी।

दूसरी तरफ प्रदेश रोडवेज की बसों में सफर के दौरान अभ्यर्थियों से किराया नहीं लिया गया। पटवारी/लेखपाल की परीक्षा में पुनः सम्मिलित होने के

लिए अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र के आधार पर उत्तराखण्ड व उत्तराखण्ड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी परीक्षा स्थल के नजदीक बस स्टेशन तक निःशुल्क यात्रा करने की सुविधा दी गई। निशुल्क सेवा का लाभ पंजाब, जालन्धर, चंडीगढ़, गुडगांव, दिल्ली के साथ ही पहाड़ से लगभग 35 हजार परीक्षार्थियों ने उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.