फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन उद्योगपति के घर में की रेड,20 लाख की रकम लेकर ठग हुए चंपत

देहरादून/हरिद्वार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में फिल्मी स्टाइल में नकली इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक उद्योगपति के घर से ठगों ने बीस लाख रुपये समेट लिए और रफूचक्कर हो गया।

ठगी का अहसास होने पर उद्योगपति ने पुलिस को तहरीर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत इंदिरा विहार के सुनहरा रोड निवासी सुधीर कुमार जैन की खाद्य सामग्री बनाने की फैक्ट्री है। दो दिन पहले ही एक कार में तीन चार लोग उसके घर पर आए। उन्होंने खुद को आयकर अधिकारी बताते हुए पूछताछ शुरू कर दी।

सुधीर कुमार जैन की पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत करने के बाद उन्होंने घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। घर के सभी सदस्यों को फोन न करने को कहा गया। इस कार्रवाई में वह सहयोग देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई हरकत की तो उनके सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी।

इसके बाद उन्होंने घर खंगालने के दौरान घर से करीब बीस लाख रुपए की रकम और कुछ कागजात आदि अपने कब्जे में ले लिए और बाद में आने की बात कहते हुए चले गए।

कुछ देर बाद सुधीर कुमार जैन को शक हुआ तो उन्होंने अपने स्तर से छानबीन की। इसके बाद उन्होंने आयकर विभाग से संपर्क किया तो पता चला कि ऐसी तो कोई टीम ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए गए हैं। हालांकि ठगों द्वारा मौके पर प्रयुक्त कार का नंबर फर्जी निकला।

हरिद्वार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.