वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर होगी पी. सी. गोयल मेमोरियल फोटो प्रतियोगिता,फर्स्ट प्राइज 3000 रुपये…देवेंद्र सती – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर होगी पी. सी. गोयल मेमोरियल फोटो प्रतियोगिता,फर्स्ट प्राइज 3000 रुपये…देवेंद्र सती

देहरादून,
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के मौके पर क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र सती व महामंत्री संजीव कंडवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ क्लब सदस्य अजय गोयल के दिवंगत पिता की स्मृति में पी. सी. गोयल मेमोरियल फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में देहरादून के फोटो जर्नलिस्ट प्रतिभाग कर सकेंगे।
क्लब अध्यक्ष ने कहा कि प्रतियोगिता ‘कोरोना क्लिक’ थीम पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता कोरोना काल के दौरान खिंचे गए चित्र पर आधारित होगी। प्रतिभागी को 12X 16 साईज का एक फोटो 14 अगस्त शाम 5 बजे तक क्लब कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। प्रतिभागियों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में तीन पुरस्कार रखे गए है। प्रथम पुरस्कार 3000/- रूपये, द्वितीय पुरस्कार रूपये 2000/- और तृतीय पुरस्कार के रूप में रूपये 1000/- नकद दिया जायेगा। इस अवसर पर क्लब महामंत्री कंडवाल ने कहा कि इसके अलावा तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा। सभी पुरस्कार क्लब सदस्य अजय गोयल की ओर से दिए जाएंगंे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। चित्रों की प्रर्दशनी बुधवार 19 अगस्त को क्लब सभागार में लगाई जायेगी व इसी दिन पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्णायक मंडल द्वारा तय परिणाम ही अंतिम व सर्वमान्य होगा।
क्लब अध्यक्ष सती ने कहा कि क्लब सभागार को फोटो/पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए भी विकसित किया जा रहा है। प्रदर्शनी के लिए कोई भी फोटोग्राफर व कलाकार क्लब कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि अगर क्लब का कोई भी सदस्य अपने परिवार के दिवंगतों की स्मृति में कोई भी प्रतियोगिता करवाना चाहता है तो इसके लिए क्लब कार्यकारिणी को अपना प्रस्ताव दे सकते है।
इस अवसर पर प्रदर्शनी के संयोजक राजू पुशोला व क्लब के वरिष्ठ सदस्य अजय गोयल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.