देहरादून
महानगर कांग्रेस ने उत्तराखण्ड पाॅवर काॅरपोरेशन में हुए 61 करोड़ रूपये के घोटाले के विरोध में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने आरोप लगाया कि पाॅॅवर काॅरपोरेशन विभाग द्वारा अपनी चहेती नई दिल्ली स्थित कम्पनी क्रिएट एनर्जी प्रा0 लि0 को लाभ पहुुंचाने के लिए सारे नियम कायदों को ताक पर रखते हुए विभाग को 61 करोड रूपये का चूना लगाया गया। उन्होंने बिजली के इस खेल में विभागीय अधिकारियों पर मिली भगत कर जनता के धन को हडपने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य के उपभोक्ताओं के लिए खरीदी गई बिजली को उपभोक्ताओं की मांग कम होने के कारण बची हुई बिजली को खुले बाजार में बेच कर जनता की गाडी कमाई को घोटाले की भेंट चढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग एवं उत्तराखण्ड शासन की ओर से बनाई गई नियमावली में हुए अनुबन्ध के अनुसार बेची गई बिजली की धनराशि हर स्थिति में तीन दिन के भीतर पाॅवर काॅरपोरेशन में जमा कराना अनिवार्य है तथा ऐसा न करने पर कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड किये जाने का नियम है परन्तु विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इस घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगाये गये लाॅक डाउन के चलते बिजली की खपत में कई गुना कमी आई तथा बची हुई बिजली को कम्पनी द्वारा खुले बाजार में बेचा गया होगा इसकी भी जांच की जानी चाहिए। साथ ही इस पूरे प्रकरण की ई डी एवम सी बी आई जांच हो । इसमें ऊर्जा निगम एवम पिटकुल की जांच निश्चित हो ।
लालचन्द शर्मा ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाये जाने तथा दोषी अधिकारियों व कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुतला दहन करने वालों में डॉ विजेंदर पाल,उर्मिला थापा,सागर लामा, अर्जुन सोनकर,सीताराम नौटियाल,कमलेश रमन,प्रवीन त्यागी, दीप वोहरा, नवीन पयाल,अरुण शर्मा ,मधुसूदन सुंदरियाल,विकी नायक, अनुराग जगोतरा,डॉ प्रतिभा सिंह,आनंद त्यागी,दिग्विजय सिंह,नरेंद्र राणा,गुलशेर मियां,इखलाख अंसारी,वसीम अंसारी,मकसूद, रोबिन पंवार, प्रियांशु छाबड़ा,उदयवीर मल्ल,नीरज नेगी,धीरेंद्र सावन, त्यागी,अविनाश मणि,अनिल नेगी,संजय शर्मा,अकरम,मोहम्मद मंजूर,महमूदिन अंसारी,शामिल थे।