ज्योतिष परामर्श शिविर मे पहुंचे दून के लोगो ने निशुल्क अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए प्राप्त किए परामर्श,भविष्य में और भव्य होगा ज्योतिष शिविर

देहरादून

उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून मे रविवार को निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन उत्तराखण्ड ज्योतिष सेवा संस्थान के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।

शिविर में आम जनता द्वारा पहुंचकर निःशुल्क रूप से वैदिक ज्योतिष, हस्तरेखा व टैरोकार्ड विधा से परामर्श लिया गया। सुबह के समय शिविर प्रारम्भ होते ही जिज्ञासुओं का आना प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। इस सम्बन्ध में शिविर के आंयोजक पीपीएस राणा ने बताया कि समाज में ज्योतिष विद्या को लेकर फैल रही भ्रान्तियों को समाप्त करने व ज्योतिष पराविद्या में लोगों का विश्वास पैदा करने के उ‌द्देश्य से यह आयोजन किया गया, आयोजन की सफलता को देखते हुए भविष्य में इस आयोजन को और भी भव्य रूप से किया जायेगा। जिसमें उत्तराखण्ड ही नहीं राष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष विद्वानों को आमंत्रित कर जनता को लाभान्वित करने का प्रयास किया जायेगा। ज्योतिष शिविर में जनता को जिज्ञासा गृह निर्माण, संतान, विवाह व रोजगार से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये तथा लगभग 900 लोगों ने उपस्थित होकर अपनी जिज्ञासा शान्त की व समाधान प्राप्त किये।

ज्योतिष परामर्श शिविर में मुख्य रूप से आर्चा० नरेश मिनोचा, डॉ० ललित मोहन जोशी, आर्चा० त्रिप्ता चीमा, आर्चा० मलिका वर्मा, जिनेन्द्र शर्मा, सुनील पैन्युली, एस०आर० बंसल, डॉ० महावीर सिंह चौहान,शुभी गुप्ता आकाशदीप जिन्दल आदि ने अपनी सेवाएं दी।

प्रेस क्लब के सभागार में टैरो कार्ड रीडर आचार्य प्रभा आनन्द, आचार्य मल्लिका वर्मा,तारा काम्बोज,हस्त रेखा एवं वास्तू. सुनील पैन्यूली

ज्योतिष,राजेश अमोली,दीपक अमोली और वैदिक एस्ट्रोलोजर कुंडली विशेषज्ञ शुभी गुप्ता ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा लोग उनसे अपनी समस्याओं का समांधान सुन अचंभित दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.