भाजपा के महँगाई,मलिन बस्ती,श्राइन बोर्ड,भु-कानून जैसे जनविरोधी मुद्दों पर पिछड़ने से जनता सिखाएगी सबक….गणेश गोदियाल

देहरादून

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश कांग्रेस सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी समय में किये जाने वाले कार्यक्रमों एवं पार्टी की रणनीति की जानकारी दी।

गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित से जुडे हर बिन्दुओं को अपने घोषणा पत्र में शामिल करते हुए कार्य करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा 10 अगस्त, 2016 को मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने के सम्बन्ध में अधिनियम/कानून लागू किया गया जिसे भाजपा सरकार द्वारा दरकिनार कर मलिन बस्तियों में कई हजार नोटिस वितरित किये गये जिससे एक दहशत का माहौल उत्पन्न करने की कोशिश की गई। बाद में तीन साल का एक अध्यादेश लाकर मलिन बस्तियों से खिलवाड किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के अनुरूप सभी मलिन बस्तियों का नियमितीकरण करेगी।

राज्य की भाजपा सरकार ने तीर्थ पुरोहित और मन्दिर समिति के लोगों को विश्वास में लिए बिना राज्य के चारधामों के लिए श्राईन बोर्ड (चारधाम देवस्थानम) का गठन कर उत्तराखण्ड के तीर्थ पुरोहित समाज के अधिकारों का हनन किया है। भाजपा ने सैकडों वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड के विषम भौगोलिक परिवेश में बने छोटे-छोटे मन्दिर जहां पर पैदल यात्रा ही एक मात्र साधन था तथा इनसे लोगों की गहरी आस्था जुडी हुई है, में हस्तक्षेप कर लोगों की आस्था से खिलवाड करने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर जनभावना तथा धार्मिक भावना के विपरीत बनाये गये देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जायेगा।

कांग्रेस पार्टी राज्य भर की भू-व्यवस्था को एकरुपता में लाने की पक्षधर रही है। कांग्रेस का मानना है कि अभी राज्य में जमीन से संबधित दर्जन भर कानून हैं। हमारे पूर्ववर्ती राज्य उत्तर प्रदेश ने उन सभी कानूनों का एकीकरण या विलोपन कर ‘‘ उत्तर प्रदेश भू-राजस्व संहिता – 2006 का रुप दे दिया है। कांग्रेस का मानना है उत्तराखण्ड में भी अब एकीकृत भू-कानून की आवष्यकता है और उस कानून में ऐसे कड़ी धाराओं को सम्मलित करने की आवष्यकता है जो कि पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रों की कृशि भूमि और अन्य समुदाय की भूमि को बाहरी खरीददारों और मुफ्तखोर कंपनियों से बचाए। कांग्रेस इसके अलावा भू-बंदोबस्त कराने और पर्वतीय गांवों में भी चकबंदी कराने की पक्षधर है।

पूर्व में कांग्रेस की हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पर्वतीय क्षेत्र में चकबंदी कराने हेतु विधानसभा में कानून बनाया था और पर्वतीय चंकबदी के लिए अलग विभाग खोला था लेकिन भाजपा की सरकार इन साढे़ चार सालों में एक भी गांव की चकबंदी नहीं कर पायी साथ ही पर्वतीय चकबंदी के लिए खोला गया विभाग भी बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर भाजपा द्वारा प्रदेश व जनहित के विपरीत बनाये गये भू कानून को समाप्त किया जायेगा।

पत्रकार वार्ता में उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा ने कहा कि समान कार्य-समान वेतन सहित अन्य न्यायोचित मांगों को लेकर प्रदेश के उपनल एवं मनरेगा कर्मचारी धरने पर दो महीने से भी अधिक समय तक आन्दोलनरत रहे, धरने पर बैठे, कार्य बहिष्कार किया। धरने पर काबिना मंत्री हरक सिह रावत व गणेश जोशी के पहुंचकर आश्वासन देने के बावजूद तथा कई दौर की बातचीत के बाद भी उनकी न्यायोचित मांगे पूरी नहीं हुई हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी उपनल कर्मियों की न्यायोचित मांगों का शीघ्र समाधान करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशभर में आयोजित की जाने वाली परिवर्तन यात्रा के पहले चरण की जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी अपनी परिवर्तन यात्रा खटीमा के शहीद स्थल से शहीदों को समर्पित करेगी।

पहले दिन 3 सितम्बर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे खटीमा शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रारम्भ करेगी।

प्रातः 11ः00 बजे खटीमा विधानसभा में जनसभा से प्रारम्भ करते हुए 1 बजे नानकमत्ता गुरूद्वारे में पूजा दर्शन के उपरान्त 1330 बजे नानकमत्ता में जनसभा तथा सायं 3 बजे सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के उपरान्त प्रथम दिवस की यात्रा का समापन होगा।

परिवर्तन यात्रा के दूसरे दिन दिनांक 4 सितम्बर, 2021 को किच्छा विधानसभा में जनसभा, 1400 बजे लालकुंआ विधानसभा में जनसभा तथा सायं 3 बजे हल्द्वानी के पटेल चैक में जनसभा व मोटर साईकिल रैली के रूप में सम्पन्न होगी।

यात्रा के तीसरे दिन दिनांक 5 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे कालाढूंगी विधानसभा में जनसभा व मोटर साईकिल रैली, अपराह्र 12 बजे रामनगर विधानसभा में जनसभा व मोटर साइकिल रैली, 2 बजे जसपुर विधानसभा में जनसभा तथा सायं 3 बजे काशीपुर विधानसभा में जनसभा के उपरान्त यात्रा सम्पन्न होगी।

चतुर्थ दिवस दिनांक 6 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे बाजपुर विधानसभा में जनसभा के साथ ही 1 बजे गदरपुर विधानसभा में जनसभा व बाईक रैली के पश्चात रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के साथ पहले चरण की यात्रा का समापन होगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों को केन्द्र की भाजपा सरकार की संवेदनहीनता बताते हुए कहा कि अनाज, फल, सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं तथा पहले से मंहगाई से त्राहि-त्राहि कर रही जनता पेट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस) की कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धि से त्रस्त हो चुकी है तथा अब मंहगाई बर्दास्त करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट होने के बावजूद भी पेट्रोल, डीजल की दरों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। जहां पेट्रोल के दाम 95 रूपये प्रति लीटर पहुंच गये हैं तथा डीजल के दाम 80 रूपये पार कर गये हैं वहीं रसोई गैस सिलेण्डर के दाम 800 पर पर पहुंचने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में जहां अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 150 डाॅलर प्रति बैरल होनेे के बावजूद देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम काफी कम थे परन्तु वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बहुत कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल डीजल व रसोई गैस के दामों मे लगातार वृद्धि की जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने .कांग्रेस पार्टी द्वारा गैस के बढे दामों को लेकर सभी जिला/शहर/ब्लाक व नगर मुख्यालयों मे 21 अगस्त, 2021 को कांग्रेसजनों से भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का भी आह्रवान किया है। इसके तहत केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ गैस सिलेण्डर के साथ प्रदर्शन किया जायेगा तथा भाजपा सरकार का पुतला दहन किया जायेगा।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, डाॅ. आर.पी. रतूड़ी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, सूरत सिंह नेगी, संदीप चमोली एवं सुजाता पौल राजकुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.