देहरादून/उत्तरकाशी
मलबा गिरने से उसके बीच में फंसे के 10 दिन बाद उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग के 40 मजदूरों की फोटो सामने आई है। इससे पहली बार फोटो परिजनों के बीच पहुंचने पर उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं।
वहीं पीएम मोदी ने आज फिर की सीएम धामी से मजदूरों को लेकर वार्ता की। उन्होंने फिर दोहराया कि टनल में फंसे श्रमिक भाइयों को सही सलामत निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस मौके पर सीएम धामी ने उनको बताया कि 6 इंच पाइप लाइन आर पार किए जाने के बाद उससे मजदूरों तक सफलतापूर्वक भोजन और दवाइयों समेत खिचड़ी भेजी गई है। जो सुरंग के अंदर फंसे लोगो ने बड़े चाव के साथ खाई है।
उन्होंने एंडोस्कोपिक केमरे से पहली बार सुरंग के अंदर खींची और परिजनों तक भेजी गई फोटो भी भेजने की जानकारी दी।