पुलिस ने 51 लाख की 512 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ दो दबोचे, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा किया दर्ज

देहरादून

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक देहात तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है।

गठित पुलिस टीम द्वारा 22 जून को मुखबिर की सूचना पर छोटा रामपुर नीना फार्महाउस पास से सुरेंद्र कुमार पुत्र रूद्र पाल सिंह निवासी अमन नगर अफजलगढ़ पोस्ट व थाना रेहड जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश और फुरकाना (काल्पनिक नाम) निवासी धर्मकांटा चौकी के पीछे नई बस्ती जसपुर थाना जसपुर जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 507 ग्राम अवैध हेरोइन एवम बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू मोटर साइकिल संख्या UK16B /1720 से परिवहन करते हुए बरामद होने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए अंतर्गत धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

(1) 507 ग्राम अवैध हेरोइन (अनुमानित कीमत 51 लाख 20 हजार रूपए)

(2) बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू

(3) मोटर साइकिल संख्या UK16B1720।

अभियुक्ता फुरकाना (काल्पनिक नाम) पर पूर्व में मु०अ०स० 23/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना नेहरू कॉलोनी में मामला दर्ज है।

पूछताछ पर अभियुक्ता फुरकाना (काल्पनिक नाम) द्वारा बताया गया कि पिताजी के देहांत के बाद घर का खर्च चलाना एवम भाई का इलाज मुश्किल हो गया था, जिस कारण पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र के साथ मिलकर मीरगंज बरेली से हेरोइन एकत्रित कर सहसपुर सेलाकुई में फूटकर में बेचने आए थे। अभियुक्तों द्वारा मीरगंज बरेली के कुछ बड़े हेरोइन तस्करों के संबंध में सूचना दी गई है, जिनको चिन्हित कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में भास्कर लाल शाह क्षेत्राधिकारी विकास नगर सर्किल ,गिरीश नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर,SSi प्रमोद कुमार थाना सहसपुर,कानि सुधीर थाना सहसपुर,कानि संदीप थाना सहसपुर,कानि नवीन कोहली SOG देहात और म०का० कुसुम ने मामले के खुलासे में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.