तीनों राज्यों की पुलिस आपस में समन्वय से कार्य करे, जिससे अपराधी सीमाओं का फायदा कदापि ना उठा सकें और किसी भी राज्य के चुनाव प्रभावित न हो पाएं…डीजीपी अशोक कुमार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

तीनों राज्यों की पुलिस आपस में समन्वय से कार्य करे, जिससे अपराधी सीमाओं का फायदा कदापि ना उठा सकें और किसी भी राज्य के चुनाव प्रभावित न हो पाएं…डीजीपी अशोक कुमार

देहरादून

निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारियों एवं प्रदेश के सीमावर्ती जनपद प्रभारियों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समन्वय बैठक आयोजित की गयी।

पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अशोक कुमार ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से कराये जाने एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए आपसी समन्वय हेतु यह बैठक आयोजित की गयी है। चुनाव के दौरान एक दूसरे का सहयोग कर निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव कराएंगे। तीनों राज्यों की पुलिस आपस में समन्वय से कार्य करेगी, जिससे कि अपराधी सीमाओं का फायदा कदापि ना उठा सकें और एक दूसरे राज्य के चुनाव प्रभावित न कर पाएं।

बैठक के दौरान महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर निम्न निर्णय लिये गये…

1. अवैध मादक पदार्थ, शराब, शस्त्र एवं कैश की तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त रणनीति बनाई गयी।

2. वांछित मफरूर, ईनामी अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

3. आपराधिक एवं असामाजिक तत्व, जो चुनावी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं एवं माफियाओं पर गुण्डा व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

4. चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखने एवं सोशल मीडिया पर भी इस तरह के लोगों की हरकत पर नजर रखने का निर्णय लिया गया।

5. अन्तराज्यीय बैरियरों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने, चौबिस घंटे संयुक्त चेकिंग तथा आपसी समन्वय से कर्मियों की तैनाती सहित सूचनाओं के त्वरित अदान-प्रदान हेतु वायरलैस सैट स्थापित करने एवं व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उत्तर प्रदेश पुलिस से अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन राज कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ0 संजीव कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत, हिमाचल प्रदेश पुलिस से पुलिस महानिरीक्षक, कल्याण डी0के0 यादव, पुलिस अधीक्षक, सिरमौर उमापति जामवाल, पुलिस अधीक्षक, शिमला मोनिका डुंगरू, उत्तराखण्ड पुलिस से अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुंज्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था कु0 पी0 रेणुका, सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.