कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस का रूट डायवर्ट प्लान लागू, घर से निकलने से पहले देख ले प्लान

देहरादून/हरिद्वार

 

कांवड़ यात्रा में पुलिस-प्रशासन का सबसे अधिक ध्यान यातायात प्लान पर है। माना जा रहा है कि इस मेले में 6 करोड़ शिवभक्त कांवड़ लेने आने वाले हैं। इसके मद्देनजर पुलिस अधिकारी यातायात प्लान पर पैनी नजर रख रहे हैं। मंगलौर बाईपास और कांवड़ पटरी पर पुलिस का ध्यान है।

 

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आज रविवार से पुलिस का रूट डायवर्ट प्लान लागू हो जाएगा। यूपी की ओर से आने वाले सभी वाहनों को नगला इमरती बाईपास से लक्सर से होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। लक्सर से रुड़की जाने वाले वाहनों को लंढौरा-मंगलौर मार्ग से गुजारा जाएगा।

 

इसे लेकर डीआईजी गढ़वाल और एसएसपी ने कोर कॉलेज से लेकर नारसन व भगवानपुर तक बाईपास का निरीक्षण किया। साथ ही अधीनस्थों को ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित कर चेकिंग के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा में पुलिस-प्रशासन का सबसे अधिक ध्यान यातायात प्लान पर है। माना जा रहा है कि करोड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेने आएंगे। इसी को देखते हुए पुलिस अधिकारी यातायात प्लान पर पैनी नजर रख रहे हैं।

 

खासकर मंगलौर बाईपास और कांवड़ पटरी पर पुलिस का ध्यान है। इसी के मद्देनजर शनिवार को डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी देहात प्रमेंद्र के साथ कोर कॉलेज बाईपास से लेकर नगला इमरती, मंगलौर फ्लाईओवर, सालियर फ्लाईओवर, मंडावर चेकपोस्ट और यूपी के बड़कला तक बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही अधीनस्थों को बाईपास पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ड्यूटी प्वाइंटों को चिह्नित कर जवानों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

 

24 घंटे पेट्रोलिंग करने के निर्देश

इसके अलावा बाईपास पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को 24 घंटे पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। वहीं, कांवड़ यात्रा में भीड़ को देखते हुए रविवार से ही रूट डायवर्ट प्लान लागू करने के निर्देश दिए। योजना के अनुसार, दिल्ली, मेरठ, राजस्थान आदि प्रदेशों की ओर से आने वाले वाहन मंगलौर हाईवे बाईपास से नगला इमरती से लंढौरा और लक्सर की ओर डायवर्ट कर हरिद्वार भेजे जाएंगे। लक्सर और अन्य क्षेत्रों से रुड़की पहुंचने वाले वाहनों को लंढौरा-मंगलौर मार्ग से गुजारा जाएगा।

भीड़ रही कम तो चलेगा बाईपास

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 17 जुलाई से वाहनों को लक्सर की ओर डायवर्ट किए जाएगा। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर भीड़ कम रहती है तो वाहनों को सीधा हाईवे से गुजारा जाएगा। 18 जुलाई से डायवर्जन प्लान सख्ती से लागू किया जाएगा।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नगला इमरती के पास अंडरपास पर वाहनों का अधिक दबाव रहेगा। यहां पर एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा और दस से अधिक सिपाहियों की तैनाती रहेगी। साथ ही यातायात पुलिस के जवान भी यहां पर तैनात किए जाएंगे।

 

डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने यूपी और उत्तराखंड प्रदेश की सीमा से लगे मंडावर पुलिस चेकपोस्ट का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि बॉर्डरों के अलावा संपर्क मार्गों पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं। इससे कोई संदिग्ध वाहन या व्यक्ति संपर्क मार्गों से सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि यूपी पुलिस से भी लगातार संपर्क किया जाए ताकि वहां की स्थिति की भी पूरी जानकारी मिल सके। इस दौरान एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल, सीओ रुड़की विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान, राजीव रौथाण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.