कोविड-19 के मध्य नजर लगातार आशा रोड़ी चेक पोस्ट, थाना क्लेमेंटाउन पर बाहरी जनपदों/ राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का सत्यापन /थर्मल स्क्रीनिंग/ मेडिकल सेंपलिंग का कार्य विगत 3 महीने से लगातार किया जा रहा है आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर जनता को नेटवर्क की समस्या एवं लोगों के आवागमन बढ़ जाने के कारण यातायात के दबाव के कारण जनता को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था जिसके निराकरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन मे आज दिनांक 5 जुलाई को सेल टैक्स बैरियर, मोहेबेवाला मे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन /सेंपलिंग/ स्क्रीनिंग हेतु एक नया कैंप शुरू किया गया जिसमें कुल 10 काउंटर बनाए गए ,3- काउंटर डेली आने जाने वाले व्यक्तियों के, तीन काउंटर होम को रनटाइन के,एक काउंटर जनपद से बाहर जाने वाले व्यक्तियों का, एक काउंटर थर्मल स्क्रीनिंग का, व दो काउंटर सैंपलिंग के बनाए गए उक्त कैंप मेन रोड से करीब 300 मीटर अंदर है इसलिए मेन रोड से अंदर घुसने पर पार्किंग हेतु अलग साइन बोर्ड लगा कर पार्किंग की व्यवस्था की गई है जो व्यक्ति बाहर से बिना रजिस्ट्रेशन के जनपद में प्रवेश कर रहे हैं उनकी सुविधा हेतु दून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट के फ्लेक्स लगाए गए ताकि वे वहीं पर तुरंत स्मार्ट सिटी डाउनलोड कर ले जनता को बरसात एवं धूप से बचने के लिए बड़े-बड़े टीन शेड की व्यवस्था की गई है एवं पानी की व्यवस्था भी की गई है इससे अब जनपद से बाहर एवं जनपद के अंदर आने वाले व्यक्तियों को नेटवर्क एवं जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा उपरोक्त काम को शुरू करने से पहले पूरे एरिया को सैनिटाइज किया गया तथा चौकी आशारोड़ी को जहां पर विगत 3 माह से यह कार्य चल रहा था उसको भी पूरा सेनेटायज़ किया गया।