5 जुलाई को समय करीब 1 बजे रात् टेलीफोन पर सूचना दी गई की नीरज त्यागी पुत्र राम पाल त्यागी निवासी राजपुर रोड देहरादून समय करीब 7:30 बजे अपने बेटे और बहू को किमाड़ी के डोमेला रिसोर्ट में छोड़ा है तत्पश्चात वह खुद वाहन संख्या DL-12-CK-9662 इनोवा से अपने पत्नी और पुत्री सहित राजपुर रोड देहरादून के लिए निकले जो कि अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं, जिस पर मसूरी पुलिस किमाड़ी देहरादून रोड पर तलाश हेतु निकली । सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी मसूरी भी मौके पर पहुंचे तथा लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया गया । रात्रि व अधिक बरसात होने के कारण सर्च अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रात: समय 9 बजे किमाड़ी रोड पर बाटा घाट पुल के पास एक वाहन जोकि सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था जिसमें चार व्यक्ति फंसे हुए थे काफी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे हुए व्यक्तियों को पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम द्वारा बाहर निकाल कर 108 सेवा के माध्यम से मैक्स हॉस्पिटल तथा सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून पहुंचाया । जिसमें से दो व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी । जिनमे नीरज त्यागी पुत्र राम फल त्यागी उम्र 56 वर्ष निवासी 212/2 राजपुर रोड देहरादून,शगुन त्यागी पत्नी नीरज त्यागी उम्र 50 वर्ष एवम घायलों में आरुषि त्यागी पुत्री नीरज त्यागी, निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष ,अशोक पुत्र श्री कैलाश यादव निवासी ग्राम दरियापुर जिला गया बिहार (चालक) हैं।