पुलिस कस्टडी से फरार मुजरिम 24 घंटे में गिरफ्तार,लापरवाही पर पुलिसकर्मियों को 14 दिन का विभागीय दंड – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पुलिस कस्टडी से फरार मुजरिम 24 घंटे में गिरफ्तार,लापरवाही पर पुलिसकर्मियों को 14 दिन का विभागीय दंड

देहरादून

 

पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

दिनांक 16 नवम्बर को थाना सहसपुर में एक अभियुक्त वहीद पुत्र मुहम्मद हसन निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून को 163 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके पश्चात अभियुक्त को न्यायालय देहरादून के समक्ष पेश कर जब अभियुक्त वाहिद को जिला कारागार सुद्धोवाला लेकर पँहुचे तो सुद्धोवाला में कागजातों की चैकिंग के दौरान वहीद पुलिस को चकमा देकर जेल परिसर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। पुलिस द्वारा तलाश के बाद घटना की सूचना अभियुक्त वहीद द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार हो जाने के सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर के निर्देशन में थाना सहसपुर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री रेखा यादव के नेतृत्व में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर संभावित स्थानों पर तलाश एंव दबिश तथा सीसीटीवी सर्विलांस हेतु 10 टीमों को लगाया गया। तत्काल सघन चैकिंग आरम्भ की गयी। चैकिंग के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संभावित स्थानों सिंहनीवाला, सभ्भवाला, ढकरानी, लक्ष्मीपुर, सेलाकुई तथा बडा रामपुर क्षेत्र में अभियुक्त के रिश्तेदारों व जान-पहचान वाले लोगों सहित लगभग 300 घरों में जाकर सघन चैकिंग तथा पूछताछ की गयी।जनपद पुलिस व पी0ए0सी0 बल द्वारा थाना प्रेम नगर सहसपुर थाना बसंत विहार पटेल नगर क्षेत्र की करीब 40 किलोमीटर एरिया में सघन कांबिंग की गई रात भर वाहनों की सघन चैकिंग के साथ-साथ अभियुक्त के सम्भावित स्थानों पर काम्बिंग व दबिश दी गयी।

पुलिस द्वारा की जा रही सघन काम्बिंग/चैकिंग के कारण अभियुक्त अपने जानकार लोगों से सम्पर्क स्थापित नहीं कर पाया तथा इधर-उधर छिपता रहा। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 18 नवम्बर को फरार अभियुक्त वहीद पुत्र मुहम्मद हसन निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर को सहसपुर स्थित गन्ने के खेतों से गिरफ्तार कर लिया । ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारीगणो को पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 14 दिवस के विभागीय दण्ड से दण्डित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.