देहरादून
भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार 10 दिसंबर को पासिंग आउट परेड होनी है। इस परेड से एक दिन पहले मुख्य अतिथि में बदलाव हुआ है। आईएमए में प्रशासन के मुताबिक अब पीओपी के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी होंगे। योगेंद्र डिमरी परेड के रिव्यूइंग ऑफिसर होंगे। पहले भारतीय सेना के जनरल मनोज पांडे बतौर अतिथि परेड में शामिल होने वाले थे।
उल्लेखनीय है कि इस बार कुल 344 जेंटलमैन कैंडिडेट पास आउट होकर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर शामिल होंगे। इस बार मित्र देशों के 30 जेंटलमैन कैडेट भी पास आउट होने जा रहे हैं।
पासिंग आउट परेड में शामिल होने वाले जेंटलमैन कैडेटों ने शुक्रवार शाम को हैरतंगेज करतब दिखाए। सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित मल्टी एक्टिीविटी डिस्पले में करतब देख दर्शक दीर्घा में बैठे लोग रोमांचित हो उठे। सेना के उच्चाधिकारियों और कैडेटों के स्वजन ने दो घंटे तक कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। पास आउट होने वाले कैडेटों ने माइक्रो एयर लाइट क्राफ्ट (पैरा जंपिंग), घुड़सवारी, ट्रिक राइडिंग, रिंग फायर जंपिंग, पीईटी डिस्पले आदि साहसिक करतब दिखाकर सबको रोमांचित कर दिया।