देहराडुम
डाककर्मचारी भी कोरोना के कारण किये गए लॉक डाउन में जरूरतमन्दों की सहायता को जुटे
कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार द्वारा की गई अपील के तहत व्यक्तिगत रूप से राशन वितरण के कार्य के लिए डाक कर्मचारी संगठन ग्रुप सी के सचिव शिवम श्रीवास्तव(पोस्टल असिस्टेन्ट) एवं उनके अन्य साथियों , अवनीश त्रिवेदी, देवेंद्र सैनी, पूर्व डाक कर्मी कु. प्राची सेमवाल स्वेच्छा से आगे आए। इनके द्वारा सौ ज़रूरत मंद लाभार्थियों तक राशन पहुंचाया गया उक्त कार्य के संपादन में पार्षद राजपाल सिंह पयाल द्वारा वार्ड संख्या 73 विद्या विहार के पचास ज़रूरत मंद लाभार्थियों को बुलाने मे मदद की गई प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया गया मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करवाया गया। इसी प्रकार पार्षद श्रीमती अनिता सिंह द्वारा पटेल नगर वार्ड 44 में पचास लाभार्थियों को राशन प्राप्त करने हेतु सहयोग किया गया।