प्रदेश की राजधानी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,शनिवार को आईएमए POP में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश की राजधानी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,शनिवार को आईएमए POP में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे

देहरादून

उत्तराखण्ड की राजधानी पहुचे राष्टपति रामनाथ कोविंद शनिवार को आई एम् ए की पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे, इस बार सादगी के साथ होगी भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड।

हालांकि सीडीएस विपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद से ही POP पर संशय के बादल मंडरा रहे थे । परन्तु बाद में शनिवार 11 दिसंबर को ही कार्यक्रम को सादगी से ही आयोजित किये जाने पर सहमति बनी । सेना मुख्यालय से दिशा-निर्देश मिलने के बाद अकादमी प्रबंधन ने गुरुवार शाम को यह जानकारी दे दी थी।

हालांकि जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर राज्यपाल ले.जन.गुरमीत सिंह ने आगवानी की उनके साथ केबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज,मेयर सुनील उनियाल गामा,आर्मी और पूलिस के अधिकारी मौजूद थे।

बताया गया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर निरीक्षण अधिकारी पीओपी में शिरकत करेंगे और पासिंग आउट बैच के कैडेट्स को संबोधित करेंगे।

हालांकि, शेड्यूल में पूर्व निर्धारित मल्टी एक्टिीविटी डिस्पले व लाइट एवं साउंड शो को राष्ट्रीय शोक के चलते रद्द कर दिया गया है।तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना व वायुसेना के 13 अधिकारियों व जवानों की मौके पर ही मौत से हर ओर शोक की लहर है। आईएमए में 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति के साथ सीडीएस जनरल रावत को भी शिरकत करनी थी। लिहाजा, अकादमी प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ था। लेकिन इस हादसे के बाद घटनाक्रम से अचानक बदलाव आ गए।अकादमी प्रबंधन ने गुरुवार को होने वाली कमांडेंट परेड (अंतिम रिहर्सल परेड) रद्द कर दी और मुख्य परेड को लेकर असमंजस हो गया। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर अकादमी प्रबंधन ने सेना मुख्यालय से विचार-विमर्श किया। इसके बाद प्राप्त दिशा-निर्देश के बाद अकादमी की जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि पासिंग आउट 11 दिसंबर को ही होगी। राष्ट्रपति बतौर निरीक्षण अधिकारी पीओपी में शिरकत करेंगे। शेड्यूल में पूर्व में शामिल कुछ कार्यक्रम रद्द किए गए हैं।

पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल होंगे। इनमें से 319 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे। जबकि आठ मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीव, म्यांमार, तंजानिया व तुर्कमेनिस्तान की सेना को 68 युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे। पासिंग आउट परेड में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसलिए इस बार भी विदेशी मेहमान सीमित संख्या में ही पीओपी में नज़र आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.