राजधानी दून में लगभग चार दर्जन बिना मास्क पहने लोगो पर जुर्माने की कार्यवाही – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राजधानी दून में लगभग चार दर्जन बिना मास्क पहने लोगो पर जुर्माने की कार्यवाही

देहरादून
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कुल 97 वाहनों के विरुद्ध एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई
बिना मास्क पहने 44 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा लॉकडाउन के उल्लंघन और मास्क आदि ना पहनने के उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध करवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में थाना नेहरू कॉलोनी पर लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के दृष्टिगत टीमें गठित की गई तथा निम्न जगहों पर चेकिंग करवाई गई जिसमें जोगीवाला चौक,फव्वारा चौक,मथुरा वाला चौक, विधानसभा चौक पर हुई।
सभी टीमों द्वारा कुल निम्न कार्रवाई की गई। 44 व्यक्तियों के विरुद्ध जिनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहना गया था जिनसे कुल 5300 रुपए जुर्माना वसूला गया। कुल 97 वाहनों के चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिनके द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था जिनमें से 79 चालान मौके पर संयोजन कुल ₹44500 एवं माननीय न्यायालय के 18 चालान किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.