देहरादून
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कुल 97 वाहनों के विरुद्ध एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई
बिना मास्क पहने 44 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा लॉकडाउन के उल्लंघन और मास्क आदि ना पहनने के उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध करवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में थाना नेहरू कॉलोनी पर लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के दृष्टिगत टीमें गठित की गई तथा निम्न जगहों पर चेकिंग करवाई गई जिसमें जोगीवाला चौक,फव्वारा चौक,मथुरा वाला चौक, विधानसभा चौक पर हुई।
सभी टीमों द्वारा कुल निम्न कार्रवाई की गई। 44 व्यक्तियों के विरुद्ध जिनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहना गया था जिनसे कुल 5300 रुपए जुर्माना वसूला गया। कुल 97 वाहनों के चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिनके द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था जिनमें से 79 चालान मौके पर संयोजन कुल ₹44500 एवं माननीय न्यायालय के 18 चालान किए गए हैं।