असहाय एवम जरूरतमंद लोगो को स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क सहायता पहुंचाना सराहनीय और बड़ी समाजसेवा.. करण माहरा

देहरादून

कैंट विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर मिलन केंद्र में रविवार को कांग्रेस संचार विभाग के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से निशुल्क आई कैंप का आयोजन किया, जिसमें आंखों के साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर इत्यादि की निशुल्क जांच कराई गई।

इस मौके पर मौजूद रहे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने इस कैंप के आयोजन को गरीबों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम बताते हुए कहा कि हमारे देश में आज गरीब एवं असहाय लोगों को स्वास्थ्य की दिशा में निशुल्क सेवाओं एवं मदद की बहुत अधिक आवश्यकता है। ऐसे में निशुल्क नेत्र जांच एवं निशुल्क ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन करना बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य होने के साथ-साथ बहुत बड़ी समाज सेवा है।

माहरा ने वैभव वालिया और इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग की भी प्रशंसा एवं सराहना की है।

कैंप के आयोजक वैभव वालिया ने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की हर तरह से मदद करना एवं उनके लिए समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव खड़े होकर कार्य करना उनका मुख्य उद्देश्य रहा है। शिविर में आंखों की जांच करने के अलावा जरूरतमंद नेत्र ऑपरेशन हेतु भी श्री महंत हॉस्पिटल का सहयोग लेकर 300 से अधिक लोगों ने इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाया,जिनके नेत्र ऑपरेशन होने हैं उनको भी श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

जहां पर ऐसे नेत्र रोगियो के लिए ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क रहेगा ।उनके लिए खाना, रहना एवं आने जाने की व्यवस्था भी निशुल्क रूप में रहेगी। वैभव वालिया ने कहा कि श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल का जिस तरह से सहयोग उनको प्राप्त हो रहा है वह उनके लिए सौभाग्य की बात है I पूर्व में भी समय-समय पर जनसेवा एवं समाज सेवा से संबंधित गरीबों तथा असहाय लोगों की मदद हेतु वे आयोजन करते रहे हैं और आगे भी इसी तरह के समाज सेवा के कार्य बढ़-चढ़कर करते रहेंगे।

दिन भर चले निशुल्क नेत्र जांच शिविर में श्री महंत अस्पताल के अनेक नेत्र चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम में डॉ. पारिजात शर्मा, ऑप्टोमेट्रिस्ट विभा, सिमरन, रिया व नर्सिंग स्टाफ में मयंक, अटेंडेंट में अंजू राणा व मोनू चौधरी का वैभव वालिया ने शॉल देकर सम्मान किया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा,

पूर्व पार्षद जगदीश धीमान, अरुण शर्मा, अवधेश कुमार, अधिवक्ता संग्राम सिंह पुंडीर, मीना रावत, समाज सेवी दीप शर्मा, एडवोकेट अभिनव थापर, राष्ट्रीय संयोजक यु.कां. भूपेंद्र नेगी, प्रदेश अध्यक्ष NSUI विकास नेगी, मनीष भदौरिया, अमन सिंह, विमलेश वर्मा, अनिल नेगी, मंजू त्रिपाठी, आशीष अग्रवाल, सूरज पवार, अजय रावत, राहुल जग्गी सहित अनेक कांग्रेस जन एवं गणमान्य मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published.