रफैल ने अपना 64 वा स्थापना दिवस समारोह मनाया, बच्चों की प्रतिभा देख हैरान हुए दर्शक

देहरादून

स्फैल राइडर चेशायर सेन्टर ने अपना 64 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया ।

मोके पर बताया गया कि रफैल की स्थापना 1959 में ग्रुप कैप्टेन लियोनार्ड चेशायर और बेरोनेस लेडी सू राईडर ने पिड़ीतों की सहायता के उददेश्य के लिये बनाया था । पिछले 64 वर्षों से रफैल ने बिना रुके विशेष बच्चों की शिक्षा, इसके उपचार, है । क्षय रोग के रोक थाम तथा कुष्ट रोगियों और उनकी देख भाल करने के क्षेत्र में काफी काम किया है।

रफैल ने यह 64वां स्थापना दिवस “हम किसी से कम नहीं” के थीम के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल विशेष बच्चों के प्रयासों को लोगों को संवेदनशील बनाने का अवसर प्रदान किया बल्कि शिक्षको, माता पिता और इन बच्चों को प्रशिक्षित करने में जुड़े लोगों के प्रयास को भी सराहा गया। इस कार्यक्रम के द्वारा यह संदेश दिया गया कि विशेष बच्चे भी किसी से कम नही है।

डा० जगप्रीत सिंह, हेडमास्टर द दून स्कूल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डा० सिंह एक अनुभवी शिक्षाविद है जिनका शिक्षा के क्षेत्र में तीन दशकों का लम्बा अनुभव है ।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती प्रिया लाल सीईओ रफैल के स्वागत भाषण के साथ हुई जिन्होने समावेशन के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों की भूमिका होती है बच्चो के माता पिता को अपने तथा अपने बच्चों के अधिकारों के लिये आवाज उठाने की अपील की । सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना के साथ हुई बच्चो ने सुन्दर तथा पारंपरीक पोशाक में गढ़वाली लोक नृत्य किया तथा जुम्बा नृत्य भी किया जिससे लोगों ने सराहा तथा खूब तालियां बजायी बच्चों द्वारा हमारे पेड़ बचाओ का सन्देश भी दिया गया दून गर्ल्स के बच्चो द्वारा कथक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । अन्त में बच्चों ने बहुचर्चित एवं आस्कर सम्मानित गीत नाटू-नाटू में नृत्य पेश किया जिसको देखकर लोग झूमने को मजबूर हो गये ।

डा० सिंह ने एवाईपी के स्वर्ण रजत तथा कास्य पदक के छात्र विजेताओं को सम्मानित किया तथा रफैल के दो कर्मचारी को सेवा के 25 वर्ष पूरा करने के लिये सम्मानित किया गया । और तीन आवासीय कर्मचारियों को रफैल परिसर को स्वच्छ रखने के लिये भी सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का समापन डा० जगप्रीत सिंह हेडमास्टर द दून स्कूल के भाषण से हुआ उन्होंने राइफल होम के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्पेशल बच्चों के साथ विशेष मेहनत की जरूरत होती है। अन्त में मेहमानो के साथ सूक्ष्म जलपान के साथ रफैल का एक और सफल स्थापना समारोह समाप्त हुआ ।

इस मौके पर जनरल नानावती, श्रीमती गरवारे, डीआईजी टाकवाले,सुमाली देवगन, डॉ जगप्रीत सिंह,ज्योत्सना बरार आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.