सहारनपुर से होकर जाने वाली 8 प्रमुख ट्रेनों को रेलवे ने 25 जनवरी तक के लिए किया रद्द,यात्री असुविधा से बचने के लिए अपनी व्यवस्था टाइम रहते बदल लें,प्लीज चेक

देहरादून

 

ट्रेन से सफर करने वाले यात्री इन डेट्स पर 8 प्रमुख ट्रेन नहीं चलने की वजह से अपने शेड्यूल बदल लीजिए।

रेलवे ने सहारनपुर से होकर जाने वाली 8 प्रमुख ट्रेनों को 25 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया है। अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि फिरोजपुर रेल मंडल के साहनेवाल स्टेशन क्षेत्र में इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसके लिए पटरियों में तकनीकी सुधार किया जाना है। इसी वजह से इस रूट से होकर जाने वाली 8 ट्रेनों को 25 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है।

रेलवे के अनुसार जो ट्रेनें रदद् की गई हैं उनमें..

ट्रेन संख्या 04651 जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 15, 17, 20, 22 और 24 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली 15, 18, 20 और 25 जनवरी को रद्द रहेगी। जबकि

ट्रेन संख्या 04653 न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 20 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 04654 अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए चलने वाली एक्सप्रेस 18 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 22445 कानपुर सेंट्रल से अमृतसर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 16 और 23 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 22446 अमृतसर से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 17 व 24 जनवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 14606 जम्मूतवी से ऋषिकेश के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 15 से 22 जनवरी को रद्द रहेगी।

इसी तरह से ट्रेन संख्या 14605 ऋषिकेश से जम्मू तवी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 16 व 23 जनवरी को निरस्त रहेगी

ट्रेन संख्या 14649 जयनगर से अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 15, 17 और 24 जनवरी को अंबाला कैंट, चंडीगढ़, सानेहवाल, लुधियाना, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़ व खन्ना रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

इसी तरह से ट्रेन संख्या 12407 न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर के बीच चलने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस 18 जनवरी को अंबाला कैंट, चंडीगढ़, सानेहवाल और लुधियाना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 12407 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस 25 जनवरी को अंबाला में 25 मिनट की देरी से चलेगी।

(पत्रिका से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published.