देहरादून/दिल्ली
राशनकार्ड धारकों के लिए ही शायद ये खबर है। क्युकी सरकार राशन कार्ड के लिए नई गाइडलाइन जारी हो चुकी है। जिसमे कि करीब दस लाख राशन कार्डधारी कार्ड से वंचित हो सकते हैं। सरकार के द्वारा इनको रद्द करने की तैयारी की जा रही है। जिसकी लिस्ट फाइनल होने की खबर आ रही है।
इसमें खास बात यही है कि जिन लोगो ने अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल एक साल के भीतर नहीं किया है उनको रद्द कर दिया जाएगा। आप भी कहीं ऐसे राशन कार्ड धारक तो नहीं हैं न जिन्होंने अपने राशन कार्ड का उपयोग साल भर से नहीं किया फिर तो पक्का हो गया कि आपका कार्ड भी रद्द होने वाले कार्डों को सूची की जद में आ सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार का कुछ ऐसा मानना है कि जो भी कार्डधारक करीब एक साल से राशन नहीं ले रहे हैं तो क्यूं न कुछ ऐसा मान लियाजाए कि उनको फ्री राशन की जरूरत ही नहीं है।
इसीलिए कुछ ऐसा तय किया गया कि ऐसे सभी राशन कार्डों को निरस्त कर दिया जाए और नए राशन कार्ड जारी किए जाएं। उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई प्रदेशों में राशनकार्ड सत्यापन काम चल रहा है। जिला स्तर पर सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं कि उनकी टीम घर-घर जाकर राशन कार्डों का सत्यापन करेगी । ताकि नए जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा सके।
यहां बताते चलें कि केन्द्र सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पर भी जोर दे रही है। दक्षिण के कई राज्यों ने तो राशन कार्ड पोर्टेबल्टी शुरू भी कर डाली है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजनाके अन्तर्गत आपको स्थान बदलने पर राशन कार्ड बदलने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। पहले से बने राशन कार्ड पर ही आपको पूरे देश भर में कहीं भी किसी भी सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने की छूट मिल जाएगी।