उत्तराखण्ड के लाल,विस्फोटक स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को BCCI ने बनाया इंडिया-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज में उपकप्तान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड के लाल,विस्फोटक स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को BCCI ने बनाया इंडिया-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज में उपकप्तान

देहरादून/दिल्ली

उत्तराखण्ड के लाल ऋषभ पंत ने एक बार फिर पहाड़ का नाम रौशन किया है। दिसम्बर 2021 में उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर धामी ऋषभ को प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा भी कर चुके हैं।

भारतीय क्रिकेट के इस सितारे को अब टी-20 सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है। केएल राहुल के सीरीज से बाहर होने के बाद BCCI ने ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की पुरानी भविष्यवाणी भी सच होती दिखती नज़र आती है।

गौरतलब है कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का कप्तान बनाया गया था। हाल ही में भारत ने वेस्ट इंडीज को घर में वनडे सीरीज भी हराई है। रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्ट इंडीज को 3-0 से हराया है। इसके बाद बुधवार से वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 श्रंखला भी शुरू हो रही है। जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान और केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था।

मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण केएल राहुल टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में चुना गया है। इसी के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के नए उप-कप्तान की घोषणा भी बीसीसीआई ने कर दी है। बोर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप कप्तानी सौंपी है।

ऋषभ को मिली इस जिम्मेदारी से उत्तराखंड में सभी प्रदेश के लोगों में उत्साह है। इससे लगता है कि बीसीसीआई पंत में विश्वास जताते हुए निवेश करने का प्लान कर रही है। जरा याद करें तो महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं गावस्‍कर ने मई में कहा था कि ऋषभ पंत भविष्‍य में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। उन्होंने कहा था कि इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में इसकी झलक दिखाई है और अगर धैर्य रखते हुए उसने कप्‍तानी की तो ज्‍यादा सफल होगा।

बहरहाल तीन मैचों की टी20 सीरीज कोलकाता में आज से खेली जाएगी। जिसके लिए वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज में उपकप्तान ऋषभ पंत पर सभी की नजरें रहेंगी। गौरतलब है कि ऋषभ पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं और वो भी सफलतापूर्वक करके पुनःलोगो की नज़रों में आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.