उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

देहरादून

आने वाले पांच दिन दून सहित राज्यभर के लोगों के लिए बढ़ती गर्मी के लिहाज से भारी हो सकते हैं।

लगातार शुष्क मौसम और वेस्टर्न विंड अगले कुछ दिन तक लोगों को परेशान कर सकती हैं। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में मैक्सिमम टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस और 2000 मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग ने 9 और 10 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट और 11 व 12 अप्रैल के लिए नॉर्मल से बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के कहना है कि वेस्टर्न विंग पैटर्न मजबूत होने और मौसम शुष्क रहने से दून सहित राज्य में अगले कुछ दिनों में टेंपरेचर नॉर्मल से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा जा सकता है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी टेंपरेचर बढ़ने से एवलांच जैसे घटनाएं होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने तमाम सरकारी विभागों, सभी जिलों के प्रशासन और आम लोगों को असामान्य टेंपरेंचर जैसी स्थिति के कारण एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने तेज गर्मी के बीच फॉरेस्ट फायर की घटनाएं रोकने के लिए सेंसिटिव जोन में फायर लाइन बनाने की सलाह दी है।फॉरेस्ट फायर की घटनाओं से निपटने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को एवलांच बीकन, फावड़ा, प्रोब और फर्स्ट एड के व्यवस्था अपने साथ रखने की सलाह दी है। राज्य सरकार को मौसम विभाग द्वारा सलाह दी गई है कि वह सभी संबंधित विभागों को आवश्यक उपाय करने के साथ दिशा-निर्देश दिए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.