प्रदेश पुनगर्ठन मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक,यू.पी.और उत्तराखण्ड की परीसम्पत्तियों पर हुई विस्तृत चर्चा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश पुनगर्ठन मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक,यू.पी.और उत्तराखण्ड की परीसम्पत्तियों पर हुई विस्तृत चर्चा

देहरादून

प्रदेश के पुनर्गठन मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश की परिसंपत्तियों ( सिंचाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन, परिवहन, आवास, पर्यटन तथा अन्य विभाग) के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

बैठक में अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि दोनों राज्यों के मध्य आस्तियों एवं दायित्वों के विभाजन से संबंधित अधिकांश बिन्दुओं पर आपसी सहमति अंतिम चरण में है तथा कुछ आस्तियों एवं दायित्वों के विभाजन को आगामी बैठकों में रखा जायेगा। विगत दिनों उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई बैठक में दोनों राज्यों की परिसंपत्तियों के बंटवारे में सकारात्मक प्रगति हुई है।

मंत्री ने सिंचाई विभाग की भूमि की सर्वे रिपोर्ट की सटीक जानकारी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये, ताकि आगामी बैठक में उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ इस संबंध में अंतिम निर्णय पर पहुंच सकें। मंत्री ने अवगत कराया कि कार्मिकों के लंबित मामले अंतिम चरण में हैं।

मा॰ मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर पुनः विभाग की बैठक आयोजित कर सभी लंबित विषयों की समीक्षा की जायेगी।

इस अवसर पर बैठक में सचिव, पुनर्गठन रणजीत सिन्हा, संयुक्त सचिव सुनील कुमार, उप सचिव एन.एस.बसेड़ा तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.