देहरादून-नई दिल्ली
देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी के साथ ही देहरादून से कोटा को जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अब यात्री ट्रेन रवाना होने से पहले 30 मिनट पहले तत्काल आरक्षण करा सकेंगे।
जिन ट्रेनों में आरक्षण निरस्त कराया जाएगा वे सीटें तत्काल श्रेणी को आवंटन की जाएंगी।
कोरोना संकट के चलते रेलवे बोर्ड ने 11 मई से दो घंटे पूर्व कराने आरक्षण कराने की व्यवस्था की थी। अब कोरोना को लेकर स्थितियां सुधरने पर रेलवे बोर्ड में देहरादून-नई दिल्ली, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी, देहरादून से कोटा जाने वाली ट्रेनों में पूर्ववत 30 मिनट पहले आरक्षण की सुविधा शुरू कर दी है।