प्रेस विज्ञप्ति
देहरादून/ऋषिकेश
नवगठित युवक मंगल दल रायवाला के पदाधिकारियों ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर नव युवक मंगल दल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि रायवाला के लिए 10 बेंच एवं 50 स्ट्रीट लाइट विधायक निधि से लगाने की घोषणा भी की ।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि नव युवक मंगल दल का गठन क्षेत्र में युवाओं के अंदर खेल के प्रति जागरूकता लाना, नशे की प्रवृत्ति को रोकना एवं सामाजिक चेतना जागृत करने के लिए युवक मंगल दल का गठन किया जाता है।
अग्रवाल ने कहा है कि नवयुवकों को इस प्रदेश पर राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है । अग्रवाल ने युवक मंगल दल के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि प्रतीत नगर रायवाला क्षेत्र में युवा अपने प्रतिभा के बल पर क्षेत्र में सामाजिक जागरण की दृष्टि से सकारात्मक बदलाव लाएंगे ।
इस अवसर पर नवगठित युवक मंगल दल ने युवाओं को खेलने के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने की भी मांग की ।
इस अवसर पर रायवाला ग्राम पंचायत के प्रधान सागर गिरी, युवक मंगल दल के अध्यक्ष गौरव चौहान, उपाध्यक्ष सूरज कुमार, महासचिव गौरव रौथान, राहुल ठाकुर, शुभम कुमार, अनीश, राजन थापा, अभिषेक रावत, आदि सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे l