कोरोना वायरस महामारी के चलते 7 महीनों से बंद सिनेमा घर 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे…प्रकाश जावड़ेकर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कोरोना वायरस महामारी के चलते 7 महीनों से बंद सिनेमा घर 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे…प्रकाश जावड़ेकर

देहरादून/नई दिल्ली

कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले सात महीनों से बंद देश के सिनेमा घर 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी देते हुए सिनेमाघरों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की घोषणा की।

अपने आवास पर पत्रकारों से संबोधन में उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति होगी मगर साथ ही मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना भी आवश्यक होगा। कहा कि सिनेमा घर पिछले सात महीनों से बंद हैं और अब 15 अक्टूबर से खुल रहे हैं। दर्शकों की सुरक्षा के लिए हमने एसओपी तैयार की है। साथ ही सैनिटाइजर जरूरी किया गया है।

जावड़ेकर ने बताया कि कोरोना से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने वाली एक मिनट की एक फिल्म दिखाया जाना या इस बारे में घोषणा किया जाना भी एक जरुरी शर्त होगी। उन्होंने कहा, एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज करना होगा तभी दूसरा शो आरंभ होगा। सिंगल स्क्रीन में टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा खिड़कियां खोलनी होंगी। सभी जगह ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। पैक्ड खाना मिलेगा। SOP का पालन करना होगा और लोग 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देख पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.