देहरादून
असहाय जन कल्याण सेवा समिति द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक25.12.19को असहाय जन कल्याण सेवा समिति के सदस्यों द्वारा लक्खी बाग में समिति द्वारा आयोजित त्रै मासिक सिलाई प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण कर सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के समस्या समाधान एवं उनकी प्रशिक्षण गुणवत्ता को जानने हेतु किया।समिति की अध्यक्ष श्रीमती बलबीर नौटियाल ने कहा कि यह प्रशिक्षण इस क्षेत्र की असहाय व निर्धन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु किया गया है।समिति के महासचिव स सेवा सिंह मठारू ने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात इन महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास भी समिति द्वारा किया जायेगा।समिति के सदस्य श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि बाजार से रोजगार प्राप्त करने के लिए सभी को मन लगाकर सीखना होगा व अपने सिलाई प्रशिक्षण में गुणवत्ता लाने का प्रयास करना होगा।समिति के अन्य उपस्थित सदस्यों श्री मती स्वर्ण चमोला श्रीमती टिनु रावत श्री मती उर्मिला शर्मा श्री मती जया पन्त सुश्री मंजु बल़ोदी ने कहा कि हम सबका प्रयास रहेगा कि प्रशिक्षण के उपरांत इनलोगों को रोजगार की प्राप्ति अवश्य हो।