उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मानवता की सेवा के लिए संत निरंकारी मिशन ने पीपीई किट और सैनिटाइजर मशीने भेंट की।
मानव को मानव हो प्यार एक दूसरे का बने सहारा इस भावके साथ संत निरंकारी मिशन ने एम्स हॉस्पिटल को 250 पीपीई किट, 50 लीटर सैनिटाइजर और तीन सैनिटाइज स्प्रे मशीन एवं दो हजार मास्क भेंट किये।
गौरतलब है कि कोरोना काल मे संत निरंकारी मिशन मानवता की सेवा के लिए लगातार तत्पर रहा है।
सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज की कृपा से रक्त दान भी किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर भी अनेक जागरूक अभियान चलाए गए।
एम्स प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी कोविड डा.मधुर उनियाल ने इस कार्य की बहुत सराहना की। इस कार्य मे जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पीएस राणा, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर/सहायक जनसंपर्क अधिकारी (मीडिया) हेमवतीनंदन भट्ट,निजी सहायक निदेशक कार्यालय सुभाष चौहान, विक्रम आदि उपस्थित रहे।