सर्वजन स्वराज पार्टी ने मानव श्रृंखला बनाकर किसान बिल की वापसी की मांग की

देहरादून

गांधी पार्क गेट के सामने मानव श्रंखला बनाकर किसान बिल की वापसी की मांग की सर्वजन स्वराज पार्टी ने।

पार्टी के महानगर अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में इस अवसर पर सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने पार्टी के बैनर पर केंद्र सरकार द्वारा लाये काला बिल वापसी पर मांग की इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि इस बिल से किसानों में रोष है और यह बिल वापस होना ही चाहिए,पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष जगतराम डोगरा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके पाल ने भी उत्तराखंड सरकार से किसानों के बिल की वापसी की मांग की और किसानों की कर्जदारी को माफ करने की बात रखी।

इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष ने मोदी सरकार द्वारा लाये काला बिल वापस न लेने पर पार्टी कार्यकर्ताओं से 11 दिसम्बर 2020 को सचिवालय कूच करने का भी आह्वान कर दिया है ।जिसे पार्टी पूरी ताक़त के साथ हजारों नोजवानो,मातृशक्ति ,गरीब मजदूर किसानों के काले बिल की वापसी की मांग के साथ ।राज्य सरकार से राज्य बनने से अब तक 20 साल का जवाब व हिसाब भी लेंगे।

इस अवसर पर दुर्गा यादव,गोरी रौतेला ,राजेश बनवाल, आशीष नोटियाल ,जितेंद्र सिन्धवाल ,

एमएम साहिल,डॉ कुलदीप व्यास,अभिषेक ड्ढोंडियाल ,अनुज ठाकुर,कविता डंडरियाल,साइना सैफी, दीपा रौथाण जी,सुनीता बिजल्वाण ,अनिल पूरी ,युवा नेता अखिल गुर्जर ,मनीष कुमार,वंदना बीस्ट,वरन्दा सामंत,यसोदा भंडारी,दक्षेस चोहान,आदि उपस्तिथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.