खुल गए स्कूल …लेकिन तुमको स्कूल नही आना घर पर ही रहो ओके …

देहरादून

उत्तराखण्ड के संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने शिक्षा महानिदेशक को स्कूल खोलने के आदेश जारी किये।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बन्द पड़े स्कूल एक जुलाई से खुल रहे हैं। हालांकि, बच्चे अभी स्कूल नहीं जा पाएंगे परन्तु ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी।इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने शिक्षा महानिदेशक को स्कूल खोलने के आदेश दे दिए है। हालांकि स्कूल कोरोना महामारी के कारण पिछले लगभग सवा साल से बंद चल रहे हैं। लेकिन, वर्तमान में सरकारी, अशासकीय व निजी स्कूल गर्मियों की छुट्टी के तहत बंद हैं। अब गर्मियों की छुट्टी खत्म होने वाली हैं, लिहाजा एक जुलाई से सभी सरकारी, अशासकीय व स्कूलों को खोलने आदेश जारी किए गए हैं।

लेकिन इस आदेश के चलते फिलहाल, स्कूलों में छात्र छात्राओं को आने की मनाही है। शिक्षक व अन्य स्टाफ को ही स्कूल आना होगा। शिक्षक ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से ही पढ़ाई करवाएंगे। छात्र/छात्राओं को स्कूल भेजने को लेकर अभी सरकार कानिर्णय सुरक्षित रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.