हरिद्वार में वाहन काटने वाले कबाड़ियों के उड़े होश, एसएसपी अजय सिंह ने दिए ऐसे लोगो को जेल भेजने के आदेश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरिद्वार में वाहन काटने वाले कबाड़ियों के उड़े होश, एसएसपी अजय सिंह ने दिए ऐसे लोगो को जेल भेजने के आदेश

हरिद्वार

हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह द्वारा वाहन चोरी के मामलों में चोरों को सलाखों के पीछे भेजने और चोरी किए वाहनों के कटान पर रोक लगाने के क्रम में खानपुर पुलिस ने शमशाद अहमद के कबाड के गोदाम में छापा मारा।

छापेमारी के दौरान गोदाम मालिक शमशाद अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी मौहल्ला झोझगान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 ने मौके पर पुलिस को देखकर भाग गया अन्य मौजूद व्यक्ति तसव्वर पुत्र सईद निवासी मौहल्ला झोझगान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 ने बताया कि यह कबाड का गोदाम उसका व भाई का है जो मौके से भागा है

गोदाम के अंदर से 45 गाडियों (कार व मोटर साईकिल) के कटे हुए पार्टस, स्ट्रक्चर व बहुत सारी गाडियों के रजिस्ट्रेशन सम्बंधित कागजात मौजूद मिले। गोदाम स्वामी तसव्वर द्वारा गोदाम में खड़े वाहनों, चैसिस इंजनों, पार्ट्स एवं वाहन के स्ट्रक्चरों के सम्बंध में कोई दस्तावेज व जी०एस०टी० नम्बर उपलब्ध न करा पाने पर गोदाम में रखे हुये सामान को अन्तर्गत धारा 41 / 102 द0प्र0सं0 मे कब्जे में लिया गया। कबाडी गोदाम में हो रहे अवैध कार्यों के सम्बन्ध में डीएम हरिद्वार को अलग से रिपोर्ट प्रेषित कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.